किसान संगठन ने की इनपुट सब्सिडी और अनाज बीमा की मांग
ब्रजराजनगर। झारसुगुड़ा जिला लखनपुर ब्लॉक तिलिया पंचायत के राजीव भवन में किसानों की समस्याओं को लेकर आंचलिक किसान संगठन की विशेष बैठक हुई। सत्यानंद भोई की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आंचलिक किसान संगठन सहित तिलिया, रंपेला, कुंभारबंध एवं पिपिलिकानी पंचायत के सैकड़ों किसान उपस्थित थे। पिछले कई वर्षों से लखनपुर ब्लॉक अंचल में सूखा पड़ने के कारण किसान को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार की ओर से खेतीबाड़ी के लिए विभिन्न स्थान पर स्थापित एकाधिक उद्वहन सिंचाई परियोजना सुचारु नहीं है।
हीराकुद बांध का जलस्तर घटने के कारण परियोजना सुचारू न होने की शिकायत हुई है। चलित वर्ष बारिश की कमी के कारण सूखा पड़ने की संभावना है। इस पर तिलिया, पिपिलिकानी, रंपेला, कुंभारबंध पंचायत को लेकर गठित आंचलिक किसान संगठन की ओर से अंचल के किसानों को इन्पुट सब्सिडी एवं अनाज बीमा की सुविधा प्रदान करने की मांग हुई है। आगामी 10 अगस्त को कृषि मंत्री के झारसुगुड़ा दौरा के समय उक्त मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। संगठन के अध्यक्ष भोलानाथ बढ़ेई, तिलिया सरपंच ठणसुंदर साहू, समिति सदस्य संजय साहू, मुरली प्रधान, लालमणी साहू, प्रसन्न विश्वाल, ललित साहू, सुरेश्वर मिर्धा, योगिन्द्र भोई आदि ने बैठक में उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लिया।