पत्रकारों के नई अधिमान्यता समिति के सदस्य बनने पर फारूख मेमन को बधाई
मैनपुर। राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने नई अधिमान्यता समिति गठित किया गया है जिसमें गरियाबदं जिले के वरिष्ठ पत्रकार फारूख मेमन को सदस्य बनाया गया है। अधिमान्यता समिति के गठन की अधिसूचना के अनुसार राज्य में अब पत्रकारों को राज्य स्तरीय व संभाग स्तरीय अधिमान्यता प्रदान की जायेगी जिसके लिए दोनों स्तर पर समिति गठित किया गया है।
फारूख मेमन को अधिमान्यता के नई समिति मे सदस्य बनाए जाने पर मैनपुर तहसील के पत्रकारों ने उन्हे बधाई एवं शुभकामना पे्रषित किया है। ज्ञात हो कि फारूख मेमन 1982 से पत्रकारिता के क्षेत्र में मैनपुर, देवभोग, गरियाबंद, छुरा, राजिम व जिले के विभिन्न समस्याओं को अखबार के माध्यम से उठाकर शासन स्तर तक पहुंचाया क्षेत्र के हीरा खदान, गोबरा के जंगल में शेरनी आंतक व राजकीश पशु वन भैंसा के साथ विभिन्न खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं। फारूख मेमन को पत्रकारों के नई अधिमान्यता समिति के सदस्य बनाए जाने पर बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, रूपेश साहू, रामकृष्ण धुव, मोहन कुशवाहा, पुलस्त शर्मा, योगेश शर्मा, बृजलाल सोनवानी, प्रवीण बाम्बोडे, पुरन मेश्राम, अख्तर मेमन, गुरू नारायण तिवारी, आलींम अंसारी एंव प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमंिसह नेगी, वरिष्ठ कांगे्रस नेता संजय नेताम, ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, जिला कांगे्रस कमेटी के महामंत्री गुलाम मेमन, जाकीर रजा, खेदु नेगीए जन्मजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, सरपंच ईश्वर नागेश, मैनपुर के सरंपच कस्तुरा बाई नायक, बिरेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील पटेल, लिबास पटेल, प्रकाश पटेल, संजय गुप्ता, संजय त्रिवेदी, व्यापारी संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, हनीफ मेमन, शेख कमालूदीन, रामस्वरूप साहू, पिलेश्वर सोरी, जगदीश नागेश सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।