शादी झांसा देकर शारारिक शोषण करने वाला वक्ति गिरफ्तार महिला संबंधित अपराध पर मस्तूरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई।
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर:मस्तूरी क्षेत्र में महिला संबंधित अपराध होने कि बात सामने आई है दोनो मामला शादी का झांसा देकर शारिरिक शोषण किया गया आरोपी पीड़ितों का शारीरिक शोषण कर रहे थे जिसमें आरोपी योगेश रजक पिता भोला रजक 26 वर्ष निवासी पेंड्रा एवं दूसरा आरोपी जितेंद्र कुमार पिता दिलीप कुमार धीवर 30 वर्ष साल निवासी डोमनहिल चिरमिरी जिला कोरिया के रहने वाले हैं मस्तूरी पुलिस के अनुसार मस्तूरी थाने में दो पीड़िता महिलाओं ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला पंजीबद्ध कराई थी।
पीड़िता ने बताई की उनका जान-पहचान 3 वर्ष पूर्व रिश्तेदार के यहां शादी में आये पेंड्रा निवासी योगेश रजक से हुई थी तब से मोबाइल के माध्यम से बातचीत कर एक दूसरे को पसंद कर लड़के द्वारा शादी का प्रस्ताव रखकर शारीरिक संबंध बनाया जा रहा था।
कुछ दिन पूर्व लड़की के द्वारा शादी करने की बात कही तो आरोपी योगेश रजक के द्वारा मोबाइल बंद कर बातचीत करना बंद कर दिया जिस पर पीड़िता की लिखित आवेदन पर थाना मस्तूरी में अपराध दर्ज किया गया है वही दूसरा पीड़िता की पूर्व में शादी हुई थी इसका तलाक हो चुका था एक दिन पीड़िता की जान पहचान 1 वर्ष पहले आरोपी जितेंद्र कुमार धीवर कोरिया निवासी से हुई पीड़िता से मिलने पर मैं आपसे शादी करूंगा कह कर प्रस्ताव रखा गया और उसी के घर में करीब 1 माह से रहने लगा जिसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया जो जितेंद्र अपने घर चिरमिरी जाने के बाद फोन से बातचीत करता था और बीच-बीच में उससे मिलने के लिए आता रहा जब लड़की ने शादी के लिए बात की तो मोबाइल से बातचीत करना बंद कर दिया जिससे पीड़िता की शिकायत पर मस्तूरी थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है महिला संबंधित अपराध होने के कारण मस्तूरी पुलिस घटना की सूचना पुलिस को दी गई अधिकारियों के निर्देश पर दोनों आरोपी जिले से बाहर के थे एक आरोपी गौरेला पेंड्रा मरवाही तथा दूसरा आरोपी कोरिया जिले के होने के कारण पुलिस अलग अलग टीम बनाकर रवानी की गई दोनों टीम को तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय भेजा गया ।
उक्त कारवाही में थाना प्रभारी फैजुल शाह , सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव, हेमसागर पटेल, प्रधान आरक्षक देव मून सिंह,आरक्षक संतोष पाटले, योगेंद्र खूंटे, अजित कांत, का सराहनीय भूमिका रही ।