उंदती अभ्यारण्य में मादा हिरण की मौत, आवारा कुत्तों ने किया था हमला
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – उदंती अभ्यारण्य के जंगल के भीतर से आवारा कुत्तों की झुण्ड ने एक मादा चीतल को कल बुधवार शाम 05 बजे के आसपास दौडते गांव के तरफ लाया इस दौरान सी.आर.पी.एफ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों द्वारा आवारा कुत्तों से मादा हिरण की जान बचाई गई थी और इसके सूचना वन विभाग को दिया गया था। वन विभाग के एसडीओ मनेन्द्र सिंह सिदार में विभागीय कर्मचारी और पशु चिकित्सक के डाॅक्टर सोमेश जोशी कल रात 07 बजे जुंगाड पहुचकर मादा हिरण का ईलाज प्रारंभ किया था, लेकिन आवारा कुत्तो के द्वारा मादा हिरण के उपर कई जगह हमला कर देने से गंभीर रूप से मादा चीतल हिरण गंभीर हो गया था, जो देर रात 12 बजे के आसपास मादा हिरण की मौत हो गई।
आज गुरूवार को सुबह उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेेशक आयुष जैन, एसडीओं मनेन्द्र सिंह सिदार, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री नेताम के उपस्थिति में मादा चीतल हिरण का पोस्टमार्डम कर विधिवत दह संस्कार किया गया।इस सबंध में चर्चा करने पर वन विभाग के एसडीओं श्री सिदार ने बताया कि आवारा कुत्तों के द्वारा मादा चीतल हिरण को गंभीर रूप से घायल किया गया था और उसके शिकार करने के लिए उसे दौडते जंगल से गांव के तरफ लाया गया।
जुंगाड पुलिस कैम्प में सी.आर.पी.एफ के जवानों ने मादा चीतल हिरण की जान बचाई थी और वन विभाग द्वारा उपचार भी किया जा रहा था, लेकिन मादा चीतल पुरी तरह जख्मी होने के कारण व जगह जगह कुत्तों के द्वारा नोच डालने के कारण रात 12 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई, जिसे आज सुबह पंचनामा पश्चात पोस्टमार्डम कर विधिवत दह संस्कार किया गया है।