त्यौहार हमें भाईचारा का संदेश देता है और हमें सभी त्यौहार मिल जुलकर मनाना है : एसडीएम
- मैनपुर थाने में नवरात्र, ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर थाना में नवरात्र पर्व, ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया इस बैठक में प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ तुलसीदास मरकाम, तहसीलदार जॉली जैम्स, थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा उपस्थित थे। एसडीएम मैनपुर डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहा हम सभी को ईद, नवरात्र एवं रामनवमी का पर्व परंपरा अनुसार शांति पूर्ण ढंग से मनाना है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि त्यौहार हमें भाईचारा का संदेश देता है और हमें सभी त्यौहार मिल जुलकर मनाना है।
इस दौरान एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने कहा नवरात्र, ईद और रामनवमी का पर्व प्रति वर्ष अनुसार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाये उन्होने कहा कि इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से हिन्दु संगठन से मोहित द्विवेदी, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हनीफ मेमन, रूपेश साहू, बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ईशु शर्मा, गोलू मेमन, जाकिर रजा, प्रवीण शिन्दे, तुलसी राठौर एवं स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित थे।