भारतीय सीमा पर लड़ाकू विमान तैनात
1 min readनई दिल्ली। भारत- चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख में तनाव के बीच लेह से लद्दाख तक आसमान में लड़ाकू विमान गरज रहे हैं तो हेलीकॉप्टर्स की आवाजाही भी बढ़ गई है। लद्दाख में चीन के साथ तनाव चरम पर है। तीन जवानों के चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया गया था, वे पहचान में भी नहीं आ रहे हैं और तीन अन्य की गर्दन पर रेतने के निशान थे।’ शहीद जवानों के पोस्टमार्टम में शामिल रहे अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उनमें से कुछ की मौत हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान बेहद कम हो जाना) और दम घुटने से हुई।अब भारत धोखेबाज चीन को हर तरीके से सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है।
करीब 17 जवानों के शरीर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं। अधिकारियों का कहना है कि शहीदों के शरीर पर काफी गहरे चोट के निशान थे, जो बताते हैं कि उनके साथ बर्बरता की गई। चीनी सैनिकों ने नुकीली रॉड और कील लगी लोहे की छड़ों से भारतीय सैनिकों पर हमला किया था। शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि कर्नल संतोष बाबू समेत तीन जवानों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, लेकिन उनके सिर पर किसी हथियार से हमला किया गया था। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए 20 भारतीय जवानों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि भारतीय जवानों के शरीर पर गहरे घाव थे।