दीपिका महिला जागृति संस्थान की डीआइएसएस से उत्तीर्ण छात्रों की आर्थिक मदद
1 min readराउरकेला। दीपिका महिला जागृति संस्थान, सेक्टर-2 में दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, डीआइएसएस, सेक्टर-18 दसवीं की कक्षा पास करने वाले सात छात्रों को भुवनेश्वर के किट में पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी गयी।आरएसपी की ओर से सीआरएस पहल के तहत वहां रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रति छात्र हर साल 57,300 रुपये प्रदान किया जाएगा।दीपिका महिला जागृति संस्थान, सेक्टर-2 में इन छात्रों की विदाई के लिए समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष राका चट्टराज ने उनसे बातचीत की एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुमनलता, अनुराधा बनर्जी, मीनाक्षी महापात्रा, उपमहा प्रबंधक, सीएसआर एमवी अप्पाराव, सहायक महा प्रबंधक, सीएसआर मुनमुन मित्रा, डीएमएस की सचिव सुजाता खुंटिया, सलाहकार डीआईएसएस एसके मिश्र और हेड मास्टर डीआइएसएस एससामल, माता-पिता एवं अभिभावक और छात्र उपस्थित थे।बच्चों को उनकी पढ़ाई में ईमानदारी और अनुशासन हेतु परामर्श दिया गया और कुछ विचारों को साझा किया।बच्चों ने अपने स्कूल और उच्च अध्ययन के लिए सीएसआर फंडिग के माध्यम से मदद के लिए आरएसपी के प्रति आभार व्यक्त किया।दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, राउरकेला के एक प्रमुख परोपकारी संगठन दीपिका महिला संघति द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें कक्षा एक से 10 तक का प्रावधान है।स्कूल की वतर्मान छात्रों की संख्या 620 है। इस स्कूल में, छात्रों को रेगुलर और सदिर्यों के लिए यूनीफॉर्म, किताबें, स्कूल बैग और जूते के साथ-साथ पौष्टिक मध्याह्न भोजन प्रदान की जाती है। पिछले 3 साल से आरएसपी उच्च अध्ययन के लिए छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता आ रहा है। इस योजना के तहत आरएसपी द्वारा प्रायोजित 11 छात्र आइआइटी में आइटीआइ की पढ़ाई कर रहे हैं।