महासमुंद जिले में आज कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज मिलें
Shikha Das – Mahasamund

जिले में आज कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज मिलें
महासमुंद 03 जून2020/ जिले में आज कोरोना के 12 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बसना विकासखण्ड के ग्राम जलकोट में 02और बरतियाभाटा में दो, बनडबरी मे 01, कुम्हारी मे एक, सराईपाली मे 01, सुखपाली मे 01,
सरायपाली के ग्राम तोषगाॅव में 02, सिरबोडा मे 01 व्यक्ति एवं महासमुंद नगरपालिका परिषद् में 01 व्यक्ति संक्रमित पाया गया हैं। इसमें से ११ व्यक्ति क्वॉरंटीन सेंटर में है अवम एक व्यक्ति होम क्वॉरंटीन में है । इसमें से 9 पुरुष अवम 3 महिला है ।
