Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेहँदी रजा के खिलाफ एफआईआर, सोशियल नेटवर्क में बलात्कार की बात

  • झारसुगुड़ा

झारसुगुड़ा के एक कथित वकील के ऊपर रविवार को झारसुगुड़ा के कई संगठनों ने स्थानीय थाने में केस दर्ज करवाया है|मेहंदी रजा फेसबुक तथा ट्वीटर के माध्यम से अभितेत्री कंगना रणौत पर कई अभद्र टिप्पणी कर उसे बीच बाजार में रेप करने की धमकी भी दिया है जिससे कई संगठनों ने उसपर केश दर्ज करवाया है|

साथ ही यह अब तक का झारसुगुड़ा जिले का सबसे ज्यादा चर्चे वाला न्यूज़ बन पड़ा है वही पुलिस केश दर्ज कर जांच में जुटी है लोगों का कहना है कि जब एक वकील की सोच इतनी कुंठित ओर गिरी हुई है तो फिर दुसरे का क्या कहना|

फिलहाल लोगों ने तो उसके वकील की लाइसेंस तक रद्द करने की मांग सरकार तथा कोर्ट से कर रहे हैं| पुलिस द्वारा जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *