Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंचायत उपचुनाव इंदागांव में सरपंच प्रत्याशी केसरी ध्रुव के जीत पर जमकर फुटे पटाखे, मनाई जश्न

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान मतदाताओं ने भी दिखाई उत्साह

मैनपुर । त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत इदागांव में आज मंगलवार को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान हुआ कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ होते ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया रिमझिम बारिश के बीच चुनाव में मतदान करने पहाड़ी के ऊपर बसे ग्राम अमली से मतदाता पहुंचे थे मतदान के बाद मतो की गणना की गई जिसमें सरपंच पद के प्रत्याशी केसरी राम ध्रुव 578 सर्वाधिक वोट प्राप्त कर सरपंच पद का चुनाव जीता वही उनके प्रतिद्वन्दी मंगलसिंह सोरी को 565 मत मिले।

चुनाव के दौरान एसडीओपी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता, तहसीलदार वसीम सिद्दकी, थाना प्रभारी सहित पुलिस के बल बड़ी संख्या में तैनात किये गये थे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतगणना के बाद नवनिर्वाचित सरपंच केसरी राम ध्रुव के समर्थको ने जमकर पटाखे फोड़कर गुलाल लगाकर खुशिया मनाई। देर शाम मतदान दल मैनपुर जनपद पंचायत पहुंच चुके है।

जनपद पंचायत मैनपुर के चुनाव रीडर पतिराम साहू ने बताया उपचुनाव इंदागांव में सरपंच पद का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें केसरी राम ध्रुव को 578 मत, मंगलसिंह सोरी को 565 मत एवं नोटा 06 और कुल 56 मत रिजेक्ट हुए इस तरह केसरी राम ध्रुव सर्वाधित मत प्राप्त कर सरपंच का चुनाव जीत गये।