औद्योगिक इकाइयों में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य पाने फर्स्ट एड एवं सीपीआर प्रशिक्षण
सेंट जॉन एम्बुलेंस संस्था की मदद से डालमिया सीमेंट का तीन दिवसीय शिवर
राजगांगपुर।सेंट जॉन एम्बुलेंस संस्था के मदद से फर्स्ट एड एवं सीपीआर पर एक तीन दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। मनोज कुमार मिश्रा, उप निर्देशक फैक्ट्रीज एवं बॉयलर, राउरकेला, जोन’ के द्वारा उद्घाटन किया गया। श्री सुनील कुमार गुप्ता, डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड, पूर्वांचल उत्पादन मुख्य, श्री लोकेश कुमार बाहेति (प्लांट हेड) इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सुरक्षा विभाग के विचित्र कुमार बल द्वारा समन्वित किया गया था।
डीसीबीएल एवं आसपास के उद्योगों, एमआर फेरो प्रा. लि. , गिन्नी रेफरी (पी) लिमिटेड, प्रभु स्पंज (पी) लिमिटेड, सूरज प्रोडक्ट लि, स्कैन स्टील, गिन्नी धातु इंडस्ट्रीज प्रा. लि., डीडी आयरन एंड स्टील, राधारमण, गौरव इंडस्ट्रीज, एसएलएम मेटालिक्स, चंद्रा इंजीनियरिंग, सीता सीमेंट, एम आर फेरो प्रा, खुल्लर तकनीकी सेवा, श्री केम इंडस्ट्रीज पी लि। पायल इंजीनियरिंग, राउरकेला स्पंज, श्रीराम स्टील, श्रीराम स्पंज, श्रीराम टीटी ब्रिक्स, अग्रसेन राइस मिल आदि के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। श्री मनोज कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में सुरक्षा नियमों, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का महत्व और उद्योगों में दुर्घटना रोकने के बारे में जानकारी दी। डीसीबीएल के श्री गुप्ता ने कहा प्राथमिक चिकत्सा की जानकारी बहुत बार लोगों की जान बचने में कामयाब होता है। इसका प्रशिक्षण सबको लेना चाहिए ।