Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुंद जिले में शुक्रवार को कोविड 19 के पहले मामले की पुष्टि

1 min read
First case of Kovid 19 confirmed in Mahasamund district on Friday

महासमुंद 29 मई 2020/ महासमुंद जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हो गई। विकासखंड बसना में पहले धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार की दोपहर पहले कलेक्टर श्री गोयल ने जिला मुख्यालय में कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हांकित किए गए आरएलसी अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बसना विकासखंड के संतपाली ग्राम में बनाए गए क़वारन्टीन केंद्र में रह रहे एक संदिग्ध मरीज के कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति ग्राम सुखीपाली का मूल निवासी है। जो हाल ही में मुम्बई से लौटा था। आते ही उसे संतपाली ग्राम में क़वारन्टीन कर दिया गया था। जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल सहित सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल मौके पर पहुंचे। कलेक्टर श्री गोयल ने व्यवस्थागत सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया व स्वास्थ्य विभाग से प्रकरण संबंधी पूरी जानकारी ली। सावधानी एवं सुरक्षा संबंधी निर्देश देते हुए सतर्कतापूर्वक कार्रवाई करने को कहा। साथ ही अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ गाँव भ्रमण कर नियमावली का शब्दशः पालन करने की अपील की। श्री गोयल का निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा जिसमें उन्होंने ओडिशा बॉर्डर के पास सरायपाली विकासखंड के रहेटीखोल ग्राम का भी निरीक्षण किया।

बात दें कि संतपाली के क़वारन्टीन केंद्र में बाहरी राज्य से आये कुल पंद्रह संदिग्ध मजदूरों को रखा गया है। जिनमें से कुछ के संवेदनशील होने के अनुमान होने से जांच नमूने राजधानी रायपुर स्थित एम्स चिकित्सालय भेजे गए हैं, पुष्टीकृत प्रकरण उनमें से ही एक है। जिसे आगामी उपचार के लिए शुक्रवार को ही रायपुर के माना स्थित कोविड चिकित्सालय रवाना कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर आज दिनाँक को ही संतपाली में एक वृद्ध व्यक्ति श्री बंसीधर, पिता श्री भागीरथी उम्र पच्चासी वर्ष की सामान्य कारणों से मृत्यु हो गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार ऐहतियात के तौर पर चिकित्सकों में स्वर्गीय श्री बंसीधर के स्वाब नमूने भी एकत्र कर कोरोना जांच के लिए रायपुर भेजे हैं। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया।

शुक्रवार को हुए निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली (प्रशासन) श्री कुणाल दुदावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं कोरोना वायरस नियंत्रण व रोकथाम दल के डिस्ट्रिक्ट सर्विलेंस अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्रकार सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *