Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में यह पहली सरकार है जो सबका राशनकार्ड बना रही – विधायक शकुंतला

First government is making ration card for everyone

बलौदाबाजार/ डोंगरीडीह। ग्राम पंचायत पनगांव में बुधवार को कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू की मुख्य आतिथ्य मे विद्यालय प्रांगण में नवीन राशन कार्ड का वितरण हुआ। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह पहली सरकार है जो सबका राशन कार्ड बना रही है। हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार गरीबो की सरकार है, इससे पहले जो सरकार थी वह उघोगपतियों की थी। हमारी कांग्रेस की सरकार सबको राशन देगें गरीबो का नाम कट गया होगा तो उसे जुड़वाने की दिशा में सहयोग करेंगे। विधायक द्वारा बीस हितग्राही को नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया

First government is making ration card for everyone

अपनी घोषण मे पनगांव पंचायत को  मगरचब्बा रोड से मालिक राम तक पांच लाख का सीसी रोड, छेदु पटेल से डोमार घर तक चार लाख, आशीष पंडित घर से नल तक दो लाख साट हजार और भगवती घर से नल घर तक तीन लाख रुपये तक का घोषणा विधायक द्वारा किये गए हैं। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता  सरपंच धनी राम धीवर एवं विशिष्ट अतिथियों में देवी लाल बार्वे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस लवन, सुश्री पदमेश्वरी साहू सदस्य जिला पंचायत सदस्य बलौदाबाजार, सुश्री सुमित्रा घृतलहरे सदस्य जिला पंचायत बलौदाबाजार, अनुराग पाण्डे महामंत्री जिला काग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, प्रताप डहरिया अध्यक्ष अनु. जाति प्रकोष्ट, बनवारी बार्वे, श्यामू विश्वकर्मा, करुणा शंकर मिश्रा, संतोष साहू, उपसंरपच चोवा राम कुर्रे, सचिव बाबू राम साहू, कन्हैया जायसवाल, शैल सेन, सविता सेन, उमेश राव मराठा, धनंजय जायसवाल, प्रीत कुमार चक्रधारी, अमरदीप, गप्पू पटेल व खिलावन ओझा समस्त पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *