Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मछुआरों ने पकड़ी दुर्लभ मछली, 32 हजार में दवा कंपनी ने खरीदा

Fishermen caught rare fish, 32 thousand drug company bought

भद्रक। भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह के पास गुरुवार को कई मछुआरों ने लगभग 150 किलोग्राम वजन की एक दुर्लभ मछली को पकड़ा है। इस एक मछली की कीमत 32,000 रुपये मिली। हालांकि मछली इतनी विशाल थी कि स्थानीय बाजार में उसका वजन भी नहीं किया जा सका।

Fishermen caught rare fish, 32 thousand drug company bought

मछुआरों का दावा है कि अगर मछली का वजन और माप किया जाता तो उसे करीब एक लाख रुपये मिल जाते। सूचना के अनुसार, बुधवार को रमेश नायक 12 मछुआरों के साथ अपना वोट लेकर  समुद्र के अंदर मछली पकड़ने के लिए गए थे। वहां से उन्हे इस दुर्लभ प्रताजी के मछली को पकड़ा, जो कि बहुत ही कम  मिलती है।  मछली को अच्छी कीमत में बेचने के लिए मछुआरे उसे कोलकाता ले गए। हालांकि, मछली के  भारी वजन के कारण इसे तौला नहीं जा सका। कोलकता की एक स्थानीय फार्मा कंपनी ने  32,000 रुपये में मछली खरीदी और उसे कुवैत भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *