Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नई मछुवा नीति को लेकर मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सख्त, अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

  • मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष निषाद जी दुर्ग जिला मछुवा सम्मेलन में शामिल हुए

मछुवा कल्याण बोर्ड के उद्देश्यों के अंतर्गत मछुवा समुदाय के हित एवं शासन के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये दुर्ग जिला मछुवा कृषक सम्मेलन में माननीय एम. आर. निषाद जी शामिल हुए। सर्किट हाउस में माननीय निषाद जी का स्वागत श्री कलेरिया जी मत्स्य निरीक्षक पाटन व प्रभारी जिला दुर्ग द्वारा किया गया। उप संचालक मछली विभाग के सभागार में मछुवा कृषक सम्मेलन माननीय एम. आर. निषाद जी के आतिथ्य मे आयोजित किया गया। श्री निषाद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुर्ग जिला में मछुवा समितियों/समूहों द्वारा कोई शिकायत नहीं आना अपवाद रूप से नहीं देखा जाना चाहिये ।पूर्व में मौखिक रूप से अनेक शिकायतें प्राप्त हुई है परंतु करोना काल की वजह से उन तक सूचना ना पहुंच पाने के कारण आज ऐसा ही जरूर दिखता है कि जैसे सामान्य हो ऐसा नहीं लगता है। यह समस्या मुक्त जिला है। अधिकारियों को निर्देशित किया है उन सभी के समस्याओं का त्वरित निराकरण होना चाहिए।

आगामी दौरा किए दौरान इस प्रकार का शिकायतें नहीं आनी चाहिए जो मौखिक रूप से प्राप्त हुआ है। मत्स्य महासंघ उपसंचालक ने जिले के मछलीपालन के क्षेत्र में उपलब्धि में कुल ग्रामीण तालाबों की संख्या_3165, सिंचाई जलाशय_101, जबकि मत्स्य पालन 2618 तालाबों मे किया जाता है जो कि कुल 93% है। मत्स्य बीज उत्पादन संसाधन 5 नीजि तथा 2 शासकीय हैचरी है। नीजि मत्स्य बीज प्रक्षेत्र _22, खदानों की संख्या_12, गौठानों मे तालाब बनाकर मछली पालन 36 तथा पंजीकृत समितियों की संख्या_103 है।

कुल उत्पादकता 3350 ग्रामीण तालाब तथा जलाशयों में 200 प्रति हेक्टेयर है। सम्मेलन मे श्रीमती गुलाबाबाई निषाद को सहित दो हितग्राहियों को मछुवा आवास तथा एक हितग्राही को अनुदान राशि का चेक वितरण किया गया।मत्स्य समितियों को मछली जाल,तराजू इस बार इत्यादि का वितरण किया गया।

मछुआरा समाज समस्त मछली व्यवसायी गण मछली मार्केट दुर्ग द्वारा मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा माननीय श्री एम. आर. निषाद जी को मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं दुर्ग मे एम आई सी मेंबर बनाये जाने पर माननीय श्री अरुण वोरा जी चेयरमैन वेयरहाउसिंग कारपोरेशन वह विधायक दुर्ग आदरणीय धीरज बाकलीवाल जी महापौर दुर्ग के मुख्य अतिथि श्री गया। पटेल जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग आदरणीय श्री राजेश यादव जी सभापति नगर निगम दुर्ग की अध्यक्षता श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जी पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण आदरणीय श्री राजेंद्र साहू जी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी दुर्ग माननीय श्री आर एन वर्मा जी पूर्व महापौर आदरणीय दादूराम ढीमर जी अध्यक्ष दुर्घटना ढीमर समाज आदरणीय ग्राम सभा की अध्यक्ष मछली मार्केट दुर्ग के विशेष आतिथ्य में आयोजित अभिनंदन सामारोह में शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री एम आर निषाद उमेश्वर कांग्रेश प्रदेश प्रभारी महामंत्री दिनेश फुटान जी प्रदेश सचिव नरेश निषाद जी प्रदेश सचिव देव कुमार निषाद जी प्रदेश प्रदेश महामंत्री जय राम धीवर जी प्रदेश महामंत्री श्रीमती शकुन धीवर मछुआ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गरियाबंद श्री खेलन तारक जी जिलाध्यक्ष शहर कुशल मटियारा जी राजनांदगांव जिला अध्यक्ष बबलू निषाद जी मछुआ कल्याण बोर्ड के निजी सचिव शिवपाल धीवर जी हरिओम सार्वे जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व प्रदेश सचिव,श्री विष्णु निषाद जी ब्लॉक अध्यक्ष,श्री मनीष सोनवानी जी शहर महामंत्री, श्री ललित ढीमर जी ब्लॉक अध्यक्ष, सहायक संचालक मत्स्य श्री चंद्राकर जी मत्स्य निरीक्षक धमधा श्री विवेक जी मत्स्य निरीक्षक श्री के वी पटेल जी मत्स्य निरीक्षक श्री वीरेंद्र चंद्राकर जी, स्टॉप सहायक श्री ठाकुर जी श्री सभाराम निषाद जी श्री युवराज निषाद जी श्री भुनेश्वर निषाद जी श्री ओम प्रकाश निषाद जी पूरन धीवर जी श्री विश्राम सिंह पुष्पक जी चंदा लाल निषाद जी मर हरण निषाद जी राजू लाल धीवर जी श्री राम निषाद जी शंकर धीवर बोरसी कृष्णा जी गोविंद राम धीवर जी योगेश्वर धीवर जी ईश्वर निषाद जी सुंदरलाल श्रीराम जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *