Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राउरकेला टाउन में एक परिवार में पांच कोरोना पॉजिटिव

1 min read

कोरोना संक्रमण
सम्पर्क में आने वालों का है टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतज़ार

राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले के से सोमवार को चार नए कोविद ​​-19 पॉजिटिव मामले सामने आए.चार नए मामलों में से तीन कोरोना पॉजिटिव राउरकेला से पुराने कन्टेन्टमेंट जोन के सटे हुए इलाके का है और मरीज पहले से संक्रमित परिवार के सदस्य हैं, सुंदरगढ़ के कलेक्टर निखिल पवन कल्याण ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है, वे राउरकेला में बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आइसोलेट सेंटर में रह रहे थे. चौथा मरीज गोवा से लौटा है और लेफ़्री पाड़ामें दुमबाहल संगरोध केंद्र में रह रहा था.

उन्होंने कहा कि सभी चार मरीजों को कोविद अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.राउरकेला में एक ही परिवार में पांच सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद सम्बंधित इलाके में सतर्कता व सजगता बढ़ा दी है.एक ही परिवार में पांच कोरोना पॉजिटिव के मामले आने से अब इनके सम्पर्क में आन वालों के टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार है.
राज्य में सोमवार को 146 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई,15 जिलों से 146 पॉजिटिव की पहचान की गई है,इनमें से संगरोध केंद्र से कुल 128 लोगों की पहचान की गई, जबकि 18 की पहचान स्थानीय क्षेत्र से की गई। राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 4,055 हो गई है यह सूचना राज्य जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किया गया, इनमें से कंधमाल में अधिकतम 48 मामले सामने आए हैं,इसी तरह, खोरधा -7, नयागढ़ -4, झारसुगुड़ा -1, रायगडा -5, कटक -19, जगतसिंहपुर -4, बालेश्वर -8, ढेंकानाल-1, अनुगुल -6, गंजम -8, सोनपुर -2, भद्रक -19,सम्बलपुर-1- सुंदरगढ़ से 4 कोरोना मामलों की पहचान की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *