पलारी की पांच राशन दुकान निलंबित
1 min readबलौदाबाजार
पलारी विकासखण्ड की सहकारी समितियों द्वारा संचालित 5 राशन दुकानों- सलौनी, खैरा (दतान) बेल्हा, बांसबिनौरी एवं सीतापार को निलंबित कर दिया गया है। इन दुकान के संचालकों द्वारा खाद्यान्न उठाने के पूर्व दिये जाने वाले अप्रैल एवं मई महीने की डीडी जमा नहीं कराई गई है। जिसके कारण जुलाई महीने के लिए राशन का भण्डारण एवं वितरण नहीं किया जा सका है।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी लवीना पाण्डेय ने खाद्य निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर दुकानों के निलंबन के आदेश आज जारी किये हैं। इसके साथ ही इन गांवों के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दुकान को नजदीक के राशन दुकान से संलग्न कर दिया गया है। लेकिन खाद्यान्न का भण्डारण एवं वितरण पूर्व की भांति इन्हीं गांवों में होते रहेगा। एसडीएम ने बताया कि सलौनी को सोनारदेवरी, खैरा दतान को मल्लिन, बेल्हा को सैहा, बांसबिनौरी को मल्लिन एवं सीतापार को सोनारदेवरी में संलग्न किया गया है।