Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राष्ट्रीय स्तरीय बी-प्लान प्रतियोगिता में सीएनसी कॉलेज के पांच विद्यार्थी

Five students of cnc college

बलांगीर। बलांगीर सीएनसी कॉलेज के छात्र-छात्राएं समय समय पर अपनी  प्रतिभाओंं का प्रदर्शन कर चर्चा में रहते हैं। पिछले बार विश्वविद्यालय की परीक्षा में श्रेष्ठ 10 विद्यार्थियों में से इस कॉलेज के 6 विद्यार्थी शामिल हैं, जबकि बंगालुरु से आईआईएम में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 5 विद्यार्थी शामिल थे। ये वाणिज्य छात्र व्यापार के प्रति उनका विचारधार पेश कर सराहना प्राप्त किया है।

Five students of cnc college

धन तीन अंतिम वर्ष के छात्र सीएनसी कॉलेज सुप्रीत नंद, धन तीन चौथे सेमिस्टार की छात्रा निकिता माखिजा, चौथे सेमिस्टार के आदर्श दास, धन दो के दूसरे वर्ष के छात्र प्रतीक अग्रवाल एवं धन दो के दूसरे वर्ष के आरती अग्रवाल इस कार्यक्रम में शामिल थे, जो की बलांगीर जिला के लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *