अंचल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर्षोल्लास पूर्वक ध्वजारोहण फहराया गया
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त अंचल के गॉवों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाए गए। विद्यालयो में प्रधान पाठकों एवं शाला प्रबंधन अध्यक्षों ने ध्वजारोहण किये।अंचल वासियों ने आजादी का 74वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए गए।
गौरतलब हो कि कोरोना संकट काल में शासन प्रशासन के निर्देश के चलते विद्यालय में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में पहली बार ध्वजारोहण कार्यक्रम शिक्षकों एवं कुछ कुछ जनप्रतिनिधियों की ही उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस बार किसी भी प्रकार से कोई भीड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं रहा। अंचल के गांव डोंगरा में धनकुमार औधेलिया वर्तमान सरपंच एवं अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति हाई स्कूल ने ध्वजारोहण कर अंचल वासियों को शुभकामनाएं दिये।ग्राम पंचायत डोंगरा कार्यालय भवन में सरपंच धनकुमार औधेलिया ने ही ध्वजारोहण किये।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाई स्कूल डोंगरा के शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रभारी प्राचार्य योगेश कुमार साहू, सहायक प्राचार्य आनंद प्रधान, मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक मनमोहन पटेल, प्राथमिक स्कूल में भूपेंद्र पटेल सहित स्टाफ से शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।