Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उड़नदस्ता टीम ने कोरबाभांवर ग्राम से 50 हजार की इमारती लकड़ी कीजप्त

संतोष सोनी चिटटू

डीएफओ बिलासपुर के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम ने कोरबाभांवर ग्राम से 50 हजार की इमारती लकड़ी जप्त की
डीएफओ बिलासपुर के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम ने कोरबाभांवर ग्राम से 50 हजार की इमारती लकड़ी जप्त की
रतनपुर कोरबाभांवर ग्राम निवासी परमेश्वर जगत के घर से सागौन, बीजा, कसीह के साथ अन्य मिश्रित लकड़ी बिलासपुर वन विभाग के उड़न दस्ता ने जप्त किया है जिसकी बाजार कीमत लगभग 50 हजार रु बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर वनमण्डलाधिकारी को जानकारी मिली कि रतनपुर के समीप कोरबा भांवर ग्राम निवासी परमेश्वर जगत के घर पर बड़े पैमाने पर इमारती लकड़ी रखी गई है जिस पर डीएफओ ने उड़न दस्ते टीम को भेज घर से 48 नग सागौन ,कसही ऒर बीजा लकड़ी के साथ 0.424 घन मीटर चिरान लकड़ी बरामद किया है। छेत्र के रेंजर को खबर करने पर ना कुछ कार्यवाही करते है ना ही जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...