Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खाद्य मंत्री श्री भगत ने दी जिले में वेयर हाउस की सौगात, नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण

1 min read
Food Minister Shri Bhagat gave the gift of ware house in the district
  • महफूज आलम

बलरामपुर 11 सितम्बर । छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति विभाग के मंत्री श्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज क्षेत्र के विधायक श्री बृहस्पत सिंह की अध्यक्षता में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जिले में वेयर हाउस एवं तातापानी महोत्सव हेतु 10 लाख देने की घोषणा की। साथ ही मंत्री एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा नवीनीकरण किये गये राशन कार्ड का वितरण किया गया।

Food Minister Shri Bhagat gave the gift of ware house in the district
जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में पहली बार यूनिवर्सल पीडीएस सिस्टम लागू किया जा रहा है। जिसके तहत् प्रदेश में सभी का राशन कार्ड बनेगा एवं सभी को सस्ता चावल दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोटवार से कलेक्टर तक, पार्षद से मंत्री तक सभी का राशन कार्ड बनने एवं सस्ता चावल देने का व्यवस्था की गई है। जिसके तहत् गरीबी रेखा के हितग्राहियों को एक रूपये किलो चावल तथा सामान्य वर्ग के लोगों को 10 रूपये किलो चावल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत् शासन द्वारा चावल, चना एवं नमक की गुणवत्ता में सुधार किया गया है। आने वाले समय में चावल, चना एवं नमक के साथ गुड़ का भी वितरण करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 25 सौ रूपये क्विंटल धान समितियों की माध्यम से खरीदी की जा रही है। पिछले वर्ष धान खरीदी में जितनी भी गड़बड़ी हुई है, उसमें सुधार किया जाएगा और जहां भी धान खरीदी में गड़बड़ी होगी, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने धान खरीदी में गड़बड़ी न हो, इसके लिए सरहदी क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले किसानों की स्थिति सही नहीं थी, वे कर्ज में डूबे हुये थे। श्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने पूरे प्रदेश में किसानों के 20 हजार करोड़ रूपये कर्ज को माफ कर दिया। श्री अमरजीत भगत ने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियों की हितैषी है और उनकी खुशहाली के लिए उन्हें वन अधिकार पट्टा दिया जा रहा है।

Food Minister Shri Bhagat gave the gift of ware house in the district

उन्होंने कहा कि जंगल में सर्वप्रथम आदिवासियों का हक है, अतः उन्हें वन से बेदखल नहीं किया जाएगा। पूर्व में 05 डिसमिल जमीन की बिक्री पर रोक लगी थी, जिसे सरकार द्वारा हटा दिया गया है, अब कोई भी व्यक्ति 05 डिसमिल जमीन की खरीद-बिक्री कर सकता है। श्री भगत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के वृद्धा आश्रम, दिव्यांग आश्रम तथा इसी प्रकार के स्वयंसेवी संस्थाओं को सस्ता चावल देने से इन्कार कर दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार इन सभी संस्थानों को प्रदेश के कोटा से सस्ता चावल प्रदान करेगी। नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण समारोह में मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जनता की मांग पर जिले में वेयर हाउस खोलने तथा तातापानी महोत्सव हेतु 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यकता के अनुसार शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने  को कहा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी विकासखण्डों में मिनी थियेटर खोलने की योजना बनाई जा रही है, जहां छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
रामनुजगंज विधायक श्री बृहस्पत सिंह ने उपस्थित जन समुदाय को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। उन्होंने प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिाकी, संस्कृति विभाग के मंत्री श्री अमजीत भगत को प्रदेश की जनता को अच्छा चावल, नमक एवं चना देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने जिले के तातापानी, बच्छराजकुंवर धाम में स्थाई पुजारी रखने, पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब, कोटपाली योजना को शीघ्र पूर्ण कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, कृषि उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की मांग रखी।

Food Minister Shri Bhagat gave the gift of ware house in the district

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कहा कि प्रदेश के वर्तमान सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत् पूरे खाद्यान्न व्यवस्था को सार्वभौमीकरण किया गया है, जिसमें सभी का राशन कार्ड बनाया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 01 लाख 58 हजार 946 राशन कार्ड बनाया गया है, जिसमें 01 लाख 53 हजार 875 ग्रामीण एवं 5 हजार 72 शहरी राशन कार्डधारी  हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर. कोसिमा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस., जिला पंचायत सदस्य श्री मुमताज अंसारी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज गुप्ता, गणमान्य नागरिक श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, श्री रिपूजीत सिंह श्री हरिप्रसाद यादव, श्री अजय गुप्ता, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री हरीष मिश्रा, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *