Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकतंत्र के लिए निर्वाचन नामवली का शुद्ध एवं त्रुटिरहित होना आवश्यक – अविनाश भोई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो युक्त निवार्चन नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टुबर 2023 कार्यक्रम चलाया जा रहा है
  • मैनपुर अनुविभाग के सभी बीएलओ, सुपरवाईजर, सेक्टर आफिसर का प्रशिक्षण सामुदायिक भवन में मे सम्पन्न

मैनपुर। गरियाबंद कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अविनाश भोई उप जिला निर्वाचन अधिकारी गरियाबंद तीर्थराज अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग अप्रिता पाठक, मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर अंजली खल्खो , तहसीलदार वसीम सिद्दकी, द्वारा आज 30 जुलाई को सामुदायिक भवन मैनपुर में समस्त बीएलओ, सुपरवाईजर एंव सेक्टर अधिकारियों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टुबर 2023 कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर आसीफ खान द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी के सबंध में सभी सेक्टर अधिकारी एंव बीएलओ को बताया गया मास्टर ट्रेनर के द्वारा कंट्रोल युनिट, बेलेट युनिट तथा वीवीपीएटी को आपस में कैसा जोडते हुए उसे अप्रदरशिता के माध्यम से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार सभी बीएलओ सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।