आश्चर्य… 2 वर्षों से सस्मिता के मुंंह से निकल रहा ‘कोयला’
1 min readबलांगीर मेडिकल लॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाज
बलांगीर। odisha news- एक बच्ची के उल्टी करने से जला हुआ कोयले के समान पदार्थ निकल रहा है। यह आश्चर्य घटना बलांगीर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बालिका को इलाज के लिए भीमभोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्त्ती किया गया है। खप्राखोल ब्लॉक अंतर्गत बुढ़िबहाल गांव के चुड़ामणी पुटेल की बेटी सस्मिता पुटेल (10) उल्टी करती है तो कोयला निकल रहा है। सस्मिता की माता रिया ने बताया है कि पिछले दो वर्ष से सस्मिता के मुंह से कोयला निकल रहा है, लेकिन यह घटना विगत बुधवार को लोगों के सामने आयी है।
वर्तमान सस्मिता को बलांगीर भीमभोई मेडिकल के एससीएच में भर्त्ती कर इलाज चल रहा है। चुड़ामणी के मुताबिक पिछले दो वर्ष पहले वह अपने परिवार को लेकर बंगलूरु के पास स्थित एक गांव में र्इंटा भट्टी में काम करने गये थे। वहां उनकी छोटी बेटी सस्मिता के सिर में दर्द हुआ एवं उल्टी हुई। उल्टी होने से मुंह से कोयले के समान पदार्थ निकला। तद्पश्चात सस्मिता को वहां के एक अस्पताल में इलाज करवाने गये एवं चिकित्सक को बताया कि उल्टी होने से कोयला निकल रहा है। वहां के चिकित्सकों ने इस बात पर विश्वास नहीं किया एवं बगैर इलाज किये ही अस्पताल से वापस लौटा दिया। उसके बाद भी सस्मिता कई बार जब भी उल्टी करती थी तो उसके मुंह से कोयला ही निकलता था। इस प्रकार उसके उल्टी करने की घटना को देखते हुए र्इंटा भट्टा के मालिक ने शीघ्र ही ओड़िशा लौट जाने को कहा। करीब दो महीने हुआ चुड़ामणी अपने परिवार को लेकर ओड़िशा लौट आया है। गांव में आने के बाद भी सस्मिता के उल्टी करने से कोयला निकलने की घटना कई बार हुई। इस बारे में बलांगीर, पाटनागढ़ एवं कांटाबांजी अस्पताल में सस्मिता की जांच एवं इलाज करवाया। साथ ही सस्मिता की उल्टी में निकले हुए कोयला को भी चिकित्सकों को दिखाया। फिर भी किसी भी चिकित्सक ने इस बात पर विश्वास नहीं किया। विगत रविवार को खप्रखोल के एक इडली दुकान पर इडली खाते समय में सस्मिता को उल्टियां होने लगीं। तभी उसके मुंह से कोयला निकला।
वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को देखकर आश्चर्यचकित हो उठे। वहांं से तुरंंत सस्मिता को अस्पताल ले जाया गया। उस दिन सस्मिता अस्पताल से लौट गई। बुधवार को खप्राखोल के आयुष चिकित्सक मधुमिता मेहेर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना के तहत सस्मिता को लेकर बलांगीर भीमभोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंंचकर घटना के बारे में बाल रोग विशेषज्ञ के साथ चर्चा की। पहले की तरह चिकित्सकों ने इस बात पर विश्वास नहीं किया। सस्मिता का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं कहा सस्मिता स्वस्थ है एवं घर जाने की सलाह दी। जिस समय वह घर लौट रही थी तभी वैन में ही चिकित्सक के सामने सस्मिता को उल्टियां होने लगीं एवंं उसके मुंह से कोयला का टुकड़ा निकला। यह देखकर चिकित्सक मेहेर आश्चर्य में पड़ गये एवं वहां से सस्मिता को वापस अस्पताल लेकर आये एवं सभी चिकित्सकों को बताया। इसके उपरांत सस्मिता को बाल रोग विभाग में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घटना के बारे में पता चलेगा।
सीडीएमओ संयुक्ता साहू ने बताया कि यह बात सही है कि उल्टी के दौरान बच्ची के मुंह से कोलयानुमा पदार्थ निकल रहा है। इसकी जांच चल रही है, उनहोंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद क्या स्थिति है पता चलेगा।