Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी महिला से जबरन दस्तखत लेकर जमीन हड़पा

1 min read
Forcibly signing the tribal woman and grab land

महिला के विरोध के चलते मामला थाना पहुंचा और घटना का पता चला
बलांगीर । बलांगीर में भू-माफिया पर काबू पाने के लिए वर्ष 2016 से पुलिस विभाग द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं । इस क्रम में भू-माफिया टीमन एवं उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन अब पुन: भू-माफिया सक्रिय हो उठे हैं । इस अवैध कारोबार मामले में बुधवार को एक भू-माफिया सहित एक पुलिस कंस्टेबल की गिरफ्तारी की घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । कहा जा रहा है कि पुलिस कंस्टेबल अंजन पधान ने एक आदिवासी महिला का जमीन हड़पने के लिए स्टांप पेपर में जबरन दस्तखत कराने का प्रयास किया है ।

Forcibly signing the tribal woman and grab land

भू-माफिया विकास जैन के लिए अंजन द्वारा यह काम किए जाने एवं महिला के विरोध के चलते मामला थाना पहुंचने के बाद घटना का पता चला है । महिला की शिकायत पर आरोपी विकास जैन एवं कंस्टेबल अंजन पधान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । घटना को लेकर थाना में दफा 341, 323, 354, 465, 468, 34 आईपीसी एवं 3 एससी/एसटी प्रिवेनशन एक्ट के तहत मामला संख्या  351/15 दर्ज किया गया है । आईआईसी तुफान बाग ने कहा कि यह एट्रोसिटी मामला होने के कारण घटना की जांच सदर एसडीपीओ द्वारा किया जा रहा है । शिकायत के अनुसार मंगलवार रात को गांधीनगरपड़ा की भुवनेश्वरी बेहेरा को थाना बुलाया गया था । उन्हें बताया गया था कि उनके बेटे को किसी मामले में थाना में अटक रखा गया है । भुवनेश्वरी के थाना पहुंचने के बाद बेटे को जमानत पर लेने के लिए एक सादे कागज पर दस्तखत करने को कहा गया । जबकि पुलिस कंस्टेबल अंजन पधान ने एक सादे कागज सहित एक स्टांप पेपर पर भुवनेश्वरी का दस्तखत ले लिया था । संदेह होने पर भुवनेश्वरी ने इसका विरोध किया एवं हंगामा किया । इस पर कंस्टेबल अंजन द्वारा भुवनेश्वर के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत हुई है । यहां तक कि भुवनेश्वरी के थाना के बाहर भाग जाने पर कंस्टेबल अंजन ने उसका पीछा कर सड़क पर भी मारपीट किया था । परंतु वहां मौजूद कुछ लोगों ने कंस्टेबल एवं भू-माफिया विकास जैन को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी । घटना को लेकर भुवनेश्वरी के पिता संकीर्त्तन बाग ने थाना में शिकायत दर्ज करायी । इस पर पुलिस ने कंस्टेबल अंजन एवं विकास जैन को हिरासत में लिया । एसडीपीओ श्रीमंत बारिक इस घटना की जांच कर रहे हैं । जबकि बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे भुवनेश्वरी ने थाना पहुंचकर लिखित रूप से कहा कि गलतफेहमी के चलते यह घटना घटी है । परंतु आईआईसी ने कहा कि थाना में मामला दर्ज हो चुका है, अब आपसी समाझौता नहीं हो सकता । एसडीपीओ श्रीमंत कुमार बारिक से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारी हो या कोई और भी क्यों न हो, आरोपियों को निश्चित रूप से कोर्ट चालान किया जाएगा । जबकि शाम को आरोपियों को कोर्ट चालान कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *