Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी महिला से जबरन दस्तखत लेकर जमीन हड़पा

Forcibly signing the tribal woman and grab land

महिला के विरोध के चलते मामला थाना पहुंचा और घटना का पता चला
बलांगीर । बलांगीर में भू-माफिया पर काबू पाने के लिए वर्ष 2016 से पुलिस विभाग द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं । इस क्रम में भू-माफिया टीमन एवं उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन अब पुन: भू-माफिया सक्रिय हो उठे हैं । इस अवैध कारोबार मामले में बुधवार को एक भू-माफिया सहित एक पुलिस कंस्टेबल की गिरफ्तारी की घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । कहा जा रहा है कि पुलिस कंस्टेबल अंजन पधान ने एक आदिवासी महिला का जमीन हड़पने के लिए स्टांप पेपर में जबरन दस्तखत कराने का प्रयास किया है ।

Forcibly signing the tribal woman and grab land

भू-माफिया विकास जैन के लिए अंजन द्वारा यह काम किए जाने एवं महिला के विरोध के चलते मामला थाना पहुंचने के बाद घटना का पता चला है । महिला की शिकायत पर आरोपी विकास जैन एवं कंस्टेबल अंजन पधान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । घटना को लेकर थाना में दफा 341, 323, 354, 465, 468, 34 आईपीसी एवं 3 एससी/एसटी प्रिवेनशन एक्ट के तहत मामला संख्या  351/15 दर्ज किया गया है । आईआईसी तुफान बाग ने कहा कि यह एट्रोसिटी मामला होने के कारण घटना की जांच सदर एसडीपीओ द्वारा किया जा रहा है । शिकायत के अनुसार मंगलवार रात को गांधीनगरपड़ा की भुवनेश्वरी बेहेरा को थाना बुलाया गया था । उन्हें बताया गया था कि उनके बेटे को किसी मामले में थाना में अटक रखा गया है । भुवनेश्वरी के थाना पहुंचने के बाद बेटे को जमानत पर लेने के लिए एक सादे कागज पर दस्तखत करने को कहा गया । जबकि पुलिस कंस्टेबल अंजन पधान ने एक सादे कागज सहित एक स्टांप पेपर पर भुवनेश्वरी का दस्तखत ले लिया था । संदेह होने पर भुवनेश्वरी ने इसका विरोध किया एवं हंगामा किया । इस पर कंस्टेबल अंजन द्वारा भुवनेश्वर के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत हुई है । यहां तक कि भुवनेश्वरी के थाना के बाहर भाग जाने पर कंस्टेबल अंजन ने उसका पीछा कर सड़क पर भी मारपीट किया था । परंतु वहां मौजूद कुछ लोगों ने कंस्टेबल एवं भू-माफिया विकास जैन को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी । घटना को लेकर भुवनेश्वरी के पिता संकीर्त्तन बाग ने थाना में शिकायत दर्ज करायी । इस पर पुलिस ने कंस्टेबल अंजन एवं विकास जैन को हिरासत में लिया । एसडीपीओ श्रीमंत बारिक इस घटना की जांच कर रहे हैं । जबकि बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे भुवनेश्वरी ने थाना पहुंचकर लिखित रूप से कहा कि गलतफेहमी के चलते यह घटना घटी है । परंतु आईआईसी ने कहा कि थाना में मामला दर्ज हो चुका है, अब आपसी समाझौता नहीं हो सकता । एसडीपीओ श्रीमंत कुमार बारिक से पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारी हो या कोई और भी क्यों न हो, आरोपियों को निश्चित रूप से कोर्ट चालान किया जाएगा । जबकि शाम को आरोपियों को कोर्ट चालान कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *