Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जंगल में अवैध अतिक्रमण करने वाले 8 लोगों को वन विभाग ने भेजा जेल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर।‌‌ गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र इदागांव देवभोग अंतर्गत धुपकोट में वन कक्ष क्रमांक 125 आर एफ 08 अतिक्रमणकारियों द्वारा 3.500 हेक्टयेर आरक्षित वनभूमि में अवैध रूप से जंगल की कटाई कर अवैध अतिक्रमण किया गया है।

गरियाबंद वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल के निर्देश एंव उपवनमंडलाधिकारी राजेन्द्र सोरी के मार्गदर्शन में आज वन परिक्षेत्र इदागांव देवभोग द्वारा अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही किया गया जिन्हे मौके पर गिरफ्तार कर वन अपराध क्रमांक पी.आर.ओ नंबर 17444/10 दिनांक 23/09/2022 को जारी कर भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 26 (1) क.ड.ज. एंव लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 (1) एंव 4 के तहत सक्षम न्यायालय देवभोग में पेश किया गया और अवैध अतिक्रमण करने वाले आरोपी सनुजोें 56 वर्ष, रूपसिंह 33 वर्ष, मोहन 48 वर्ष, मेलसिंह 37 वर्ष, देवानंद 45 वर्ष, जगसन 31 वर्ष, कुंजबिहारी 25 वर्ष, तुलाराम 43 वर्ष सभी धूपकोट निवासी थाना देवभोग को न्यायालिन आदेश के द्वारा आरोपियों को रिमांड पर उपजेल गरियांबद भेजा गया इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग नागराज मंडावी, दिनेश पात्र, खेत्रमोहन, खिलेश नागरची, लंबोदर सोरी की सराहनीय भूमिका रही।