Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तेरापंथ महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन

1 min read
Formation of new Executive Board of Tarapanth Mahila Mandal

कांटाबांजी ।   स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ महिला मंडल की नई कायर्कारिणी का गठन एवं तपोभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।   कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ और साधारण सभा प्रारंभ हुई ।   निवतर्मान अध्यक्षा श्रीमती ममता जैन द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन एवं संविधान की जानकारी दी गयी ।   सचिव श्रीमती स्मिता जैन द्वारा मंत्री प्रतिवेदन एवं आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया ।

Formation of new Executive Board of Tarapanth Mahila Mandal

साधारण सभा ने सर्व सम्मति से श्रीमती पूजा जैन को अध्यक्षा एवं श्रीमती सपना जैन को सचिव के रुप में चुना ।   नयी कायर्कारिणी में सुशिला जैन, आशा जैन, मनीषा जैन, बॉबी जैन, पिंकि जैन, सपना छापड़िया आदि को लिया गया।सम्पर्क कायर्शाला में प्रिया, सपना, मनीषा, बॉबी, पूजा जैन ने अपने विचार रखे ।   नगर की वरिष्ठ श्राविका स्नेहा जैन का 9 दिन की तपस्या का अभिनंदन किया ।   वे प्रतिवर्ष तपस्या करते हैं और उनका कर्मठ जीवन सब को प्रेरणा देता है ।   उनके ससुर वरिष्ठ श्रावक श्री नूनकरणजी की पुण्यतिथि पर उनकी ये सच्ची श्रद्धांजलि रही ।   सम्मान वितरण में संस्था के सभी पूर्वाध्यक्षों को स्मृतिचिन्ह से सम्मनित किया गया ।    श्रीमती गोमती देवी, सुशिला देवी और शकुन देवी को परामशिर्का मंडली में रखा गया ।   जायका क्वीन के प्रतियोगी सरिता, प्रियंका, सपना और बॉबी को पुरस्कृत किया गया ।   सुनिता जैन को श्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार दिया गया ।   अंत में निवतर्मान सचिव स्मिताजैन द्वारा संस्था संबंधी अनेक रोचक प्रश्न पुछकर सरप्राइज गिफ्ट दिया गया ।   नवनिर्वाचित अध्यक्षा  श्रीमती पूजा जैन ने सबको साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया  एवं बड़ों के आशिर्वाद एवं छोटों के सहयोग से आगे बढ़ने की बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *