पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की, परिजनों को जल्दी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग उठाई
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210614-WA0012-1.jpg)
गरियाबंद । पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को जल्दी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग शासन प्रशासन से की है।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210614-WA0012-1.jpg)
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से गरीब परिवार पूरी तरह से बिखर जाता है। मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन जल्द प्रकरण तैयार कर राहत राशि प्रदान करें।
अभनपुर ब्लॉक के ग्राम खट्टी और ग्राम मालगांव सड़क दुर्घटना में मृत महिलाओं के परिवार गरीबी में जीवन बसर करते हैं। इस तरह की घटना पर अब तत्काल सहायता का प्रावधान किए जाने की जरूरत है। बताया कि वे कल इस सड़क हादसे में घायलों को देखने मेकाहारा अस्पताल जाएंगे।