Recent Posts

March 14, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

4 जुलाई कांग्रेस के बैठक में पूर्व विधायक अंबिका मरकाम एवं जिला अध्यक्ष भावसिंह पहुंचेंगे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अमलीपदर के ग्राम भेजीपदर एवं देवभोग में 04 जुलाई दिन मंगलवार को कांग्रेस की बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमति अंबिका मरकाम एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया बैठक में बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, शाला समिति के अध्यक्ष, गौठान समिति के अध्यक्ष, मजदुर इंटक, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। सुबह 11 बजे देवभोग विश्राम गृह में और दोपहर 2 बजे भेजीपदर में बैठक आयोजित किया गया है।