Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू से पूर्व नपा अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने की मुलाकात, नई जिम्मेदारी के लिए दी बधाई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा प्रदेश मंत्री अमित साहू को पूर्व नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने दी बधाई

गरियाबंद। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश मंत्री एवं ऊर्जावान युवा नेता अमित साहू से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी द्वारा सौंपी गई नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। मुलाकात के दौरान गफ्फार मेमन ने कहा कि अमित साहू युवा और तेज़तर्रार नेतृत्व के धनी हैं। उनके अनुभव, संगठन क्षमता और संघर्षशील व्यक्तित्व से पार्टी को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।

उन्होंने याद दिलाया कि प्रदेश में बदलाव की लहर के समय भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अहम भूमिका निभाई थी और उस आंदोलन में अमित साहू का योगदान सबसे आगे रहा। पूर्व अध्यक्ष मेमन ने बताया कि अमित साहू बतौर युवा मोर्चा अध्यक्ष सदैव सक्रिय, ऊर्जावान और संघर्षशील रहे हैं। उन्होंने संगठन को सड़क से लेकर मंच तक मजबूती प्रदान की। गफ्फार मेमन ने विश्वास जताया कि प्रदेश मंत्री के रूप में अमित साहू के अनुभव और नेतृत्व का लाभ पार्टी को मिलेगा और संगठन पहले से अधिक मजबूत होगा।