छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र गांव गांव जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने किया अपील
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- केन्द्र के मोदी सरकार ने देश की जनता को छलने का कार्य किया है – मोहन मरकाम
- प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम दो दिवसीय बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मोहन मरकाम बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में पहुंच दो दिवसीय संघन जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को विजयी बनाने की अपील किया। मैनपुर विकासखण्ड के अमलीपदर, इदागांव, मैनपुर एवं बरदुला पहुंच घर घर ग्रामीणों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किया इस दौरान बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धुव्र भी उनके साथ थे। ग्राम बरदुला में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव काफी महत्वूपर्ण चुनाव है। पिछले 10 वर्षो में भाजपा सरकार ने देश की जनता को सिर्फ धोखा देने का काम किया है। विकास तो दुर सिर्फ जुमलेबाजी करने का काम किया है, आज मंहगाई से देश के भीतर हर वर्ग के लोग बेहद परेशान हो गये हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया केन्द्र के मोदी सरकार को जवाब देने का उन्होने समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने घर से निकलकर मतदान कीजिए आज यह चुनाव देश की युवाओं को रोजगार दिलाने महिलाओं को उनके हक दिलाने का चुनाव है।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक धुव्र ने कहा कि पिछले 15 वर्षो से यहां भाजपा के सांसद है और विधायक थे। उन्होंने इस क्षेत्र की जनता के लिए क्या काम किये हैं, उन्हे बताना चाहिए। विकास तो बहुत दुर की बात जनता से किया वायदा भाजपा ने पुरा नहीं किया।
जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर साल दो करोड रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन रोजगार नहीं मिला।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, गोंविद रेंगे, टीकम कपील, अशोक दुबे, सेवन पुजारी, श्रवण सतपति,पंकज मांझी, ललिता यादव, बृजलाल सोनवानी, सुखचन्द्र धुव्र सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।