Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कम्प्यूटर शिक्षा की शुरूआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई – संजय नेताम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • देश के नवनिर्माण में राजीव गांधी के अमूल्य योगदान को नहीं बुलाया जा सकता – रामकृष्ण ध्रुव
  • बीहड जंगल के अंदर राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा राजीव जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर बीहड घनें जंगलो के अंदर बसे विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी बाहूल्य राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में आज बुधवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा पहुंचकर ज़हां एक ओर राजीव गांधी के प्रतिमा का विधिवत पूजा अर्चना माल्यार्पण कर गगनभेदी नारे लगाये। वही दुसरी ओर ग्राम कुल्हाडीघाट में कांग्रेस जनो ने ग्रामीणों के साथ सदभावना रैली निकाली एंव फल वितरण किया गया । राजीव गांधी जयंती के अवसर पर कुल्हाडीघाट में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत के सदस्य संजय नेताम ने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण में पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अमूल्य योगदान है। श्री नेताम ने आगे कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आदिवासी कमार जनजाति के लोगो से बेहद लगाव था और वे हमेशा इनके विकास और उत्थान के बारे में सोचते थे।

राजीव जी मात्र 40 वर्ष की उम्र मे देश के प्रधानमंत्री बने थे देश मे कम्प्यूटर शिक्षा की शुरूआत मे महत्वपूर्ण भूमिका उन्होने निभाई थी, प्रधानमंत्री के रूप मे भारतीय प्रशासक के आधुनिकीकरण मे बहुमुल्य योगदान दिया 21 वीं सदी मे सूचना प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए उन्हे इस क्षेत्र मे भारत की क्षमता विकसित करने के लिये सक्रीय रूप से कार्य किया। ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि राजीव गांधी के द्वारा कमार जनजातियो एंव आदिवासियों के लिए किये गये कार्यो को कभी नही भुला जा सकता, राजीव गांधी 14 जुलाई 1985 को कुल्हाडीघाट आये थे और हम आदिवासी कमार जनजातियों के समस्या को नजदीक से देखकर और विकास के लिए अनेक योजना संचालित किया है। ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव ने कहा कि कांगे्रस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी और सभी वर्गो के कल्याण और विकास के बारे में सोचती है।

उन्होने कहा कि राजीव गांधी ने भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली राजीव जी के जन्मदिन को पुरे देश में सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण धु्रव, महामंत्री गेंदु यादव, एनएसयूआई प्रदेश सचिव चित्रांश ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकम कपिल, सरपंच गज्जु नेगी, नजीब बेग, गुंजेश कपिल, डोमार साहू, तनवीर राजपूत एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने किया।