पूर्व सैनिक श्री विनय तिवारी ने अपने कालखंड में किये गए अनुभवों को साझा किया
- पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित साहू जी के निर्देशन पर आज गरियाबंद जिले के राजिम में निवासरत प्रदेश पदाधिकारि एवं जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारियों ने पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया ।
जिसमें नगर के भूतपूर्व सैनिक श्री विनय तिवारी जी का भाजयुमो नेताओं द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया जिसमें पूर्व सैनिक श्री विनय तिवारी ने अपने कालखंड में किये गए उन तमाम अनुभवों को साझा किया। वे अपने 17 साल के सैन्य कार्यकाल के दौरान वे देश के विभिन्न सरहदों में अपनी सेवाएं दी साथ ही अपने कालखंड के दौरान हुए सैन्य गतिविधियों के तमाम अनुभवों को साझा किया ।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का वक्तव्य है कि ” चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा । प्रधानमंत्री जी के इसी दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है, कि भारत की वीर सेना मातृ भूमि की रक्षा करने में सफल रही।
सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए भाजयुमो ने 5 सदस्यों के साथ ही कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख विकास साहू, जिला कार्यकारिणी भारत राजपूत, जिला कार्यकारिणी सदस्य संजू निर्मलकर, राजिम मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, भाजयुमो नेता संतोष सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन भाजयुमो राजिम मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत ने किया।