केन्द्रीय सहकारिता बैंक में ठगी
उपाध्यक्ष एवं निदेशक सानंद ने की क्राइम ब्रांच से जांच की मांग
करीब 8 लाख 72 हजार रुपये हड़पने का मामला दर्ज
बलांगीर। बलांगीर केन्द्रीय सहकारिता बैंक में विगत कुछ दिन पहले एक महाघोटाला हुआ था। ग्राहकों के एटीएम स्थायी जमा राशि से कुछ कर्मचारी रुपये हड़प लिया है। अबतक करीब 8 लाख 72 हजार रुपये हड़पने के बारे में थाना में मामला दर्ज किया गया है। बैंकं के एक अस्थायी कर्मचारी ने इन रुपये को हड़प लिया है। यह बात बैंक के कर्मचारी संघ ने बताया है। उक्त अस्थायी कर्मचारी के नाम पर लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। जबकि ग्राहकों के रुपये सुरक्षित है। इसलिए किसी भी ग्राहक को इस विषय में डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। उक्त बातों को ंसघ के अध्यक्ष ललित कुमार नायक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दाल ने पत्रकार सम्मेलन का आयोजनकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। परंतु अब इस घटना ने एक नया मोड़ लिया है। स्वयं बैंक के परिचालना परिषद के उपाध्यक्ष पुष्पलता भोई एवं अन्य निदेशक सानंद मेहेर ने स्थानीय पत्रकार भवन में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर इस बैंक ठगी मामला का क्राइमब्रांंच जांच की मांग की है। उन लोगों ने शिकायत की है कि विगत 4 अक्टूबर से शाखा परिचालिका ज्योस्नामयी पधान ने थाना में लिखित शिकायत दर्र्ज किया था। फिर भी पुलिस इस मामला की जांच नहीं कर रही है।
इसी प्रकार परिचालना परिषद के अध्यक्ष ने इस विषय में क्यों शांत बैठी हुई है। परिचालनान परिषद की बैठक बुलाकर इस विषय में चर्चा भी क्यों नहीं की जा रहा है। इसी प्रकार सीईओ के पद पर स्थित बांछानिधि रायगुरु भी घटना के विषय में अंतरिण जांच ना करवाने की शिकयत की जा रही है। एक आउट सोर्सिंग कर्मचारी द्वारा ठगी किये जाने की शिकायत की गई है। जबकि कौन एवं क्यों डाटा एंट्री आॅपरेटर को नियुक्त किया इसकी भी जांच होना आवश्यक होने के बारे में सानंद ने मांग की है। इसी प्रकार ज्योस्नामयी पधान को इस ठगी के बारे में पता चलने पर पहले उन्होंने सानंद मेहेर को जानकारी दी थी। निदेशक सानंद मेहेर ने यह भी बताया है कि उनके ही निर्देशपर ज्योस्नामयी ने थाना में मामला दर्ज कर किया एवं एक मीडिया को भी जानकारी दिया था। उसके बाद यह घटना लोगों के सामने आया था। यह घोटाला कितना लाख है या कितना करोड़ का है यह स्पष्ट करने के लिए क्राइमब्रांंच जांच की आवश्यकता है। जांच के बाद दोषि पर कार्र्रवाई करने की मांग की गई है। पत्रकार सम्मेलन का आयोजित करने वाले निदेशक सानंद मेहेर जो कि भाजपा दल के सदस्य है। पत्रकार भवन को बूक करने से लेकर टिफिन पहुंचाने तक एक कांग्रेस के नेता ने करवाया था। यहांतक कि उनके एक सहयोगी ने टिफिन बांट रहे थे उस समय उन्हें पूछने पर उन्होंने बताया कि बुलु बाबू ने टिफिन भेजा है। इसे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना राजनैतिक मौड़ ले रहा है। विगत कुछ दिन पहले समाचर पत्रों में बैंक के एक घोटाला के बारे में एक बड़ा रैकेट होने एवं एक बड़े षड़यंत्र का हिस्सा होने के बारे में समाचार में प्रकाशित हुआ था। जो कि सच्चा साबित होने जा रहा है। अबतक घटना में बलांगीर एसपी ने बैंक से अनेकों कागजातों को मंगवाकर जांचपड़ताल कर रहे हैं।
- शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश होगा : एसपी
एसपी ने बताया है कि शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफास होगा। वहीं दूसरी ओर बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मेहेर से फोन पर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इस घटना का विभागीय जांच करने के बारे में सीईओ एवं स्पेशल अडिट करने के लिए एजीसीएस को पत्र भेजा गया है। जो भी दोषि है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पत्रकार सम्मेलन में अन्य लोगों में ंउपाध्यक्ष के पति चिंंतामणी भोई एवं और एक निदेशक के पति गदाधर मिश्र भी इस पत्रकार सम्मेलन में शामिल थे।