लायंस क्लब मिडटाउन ने किया निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन
कांटाबांजी। लायंस क्लब मिड टाउन कांटाबांजी ने स्थानीय मानस भवन में एक निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन एससीडी आंख अस्पताल टिटीलागढ़ के सहयोग से किया। इस शिविर में कुल 70 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिनमें 55 को मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। उनके भोजन आदि की व्यवस्था कर उन्हें बस के माध्यम से टिटिलागढ़ एससीडी हॉस्पिटल भेजा गया।
आॅपरेशन के बाद उन्हें पुन: कांटाबांजी लाकर छोड़ा जाएगा। सभी मरीजों का इलाज पूणर्ता निशुल्क किया गया। आज के इस शिविर का उद्घाटन श्रीमती सरोज देवी अग्रवाल के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद अग्रवाल, सचिव महेंद्र जैन बबलू ,अनिल अग्रवाल रूबी, कैलाश अग्रवाल, प्यारेलाल जांगड़ा, विनोद झरबहालिया, देवानन्द अग्रवाल, रीजनल चेयरमैन शंकरलाल अग्रवाल, देव आनंद अग्रवाल, बिशन अग्रवाल, बजरंग जिंदल और अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर पूरे कार्यक्रम का संयोजन किया। लायंस क्लब मिडटाउन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार के शिविर का आयोजन करते आ रहा है है ऐसा अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद अग्रवाल ने बताया। एससीडी आय हॉस्पिटल के टेक्नीशियन प्राण रंजन सागर, परेश बाग तथा नर्स बबीता नन्द और बनिता माझी और समाजसेवी सुशील कुमार नाग ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग दिया।