लायन नेत्र अस्पताल में मोतियाबिंद के 43 मरीजों का निशुल्क आपरेशन
लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास का 10वां आईओएल कैम्प सम्पन्न
राउरकेला। सेवाभावी संगठन लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास की वतर्मान कमेटी का दसवां निशुल्क आईओएल कैम्प बुधवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर व आसपास के मोतियाबिंद के 43 मरीजों को दो दिनों तक लायंस नेत्र अस्पताल में रख कर मुफ्त में आॅपरेशन के बाद बेहतर रोशनी की कामना के साथ छुट्टी दी गई। इस मौके पर सेवाभावी उद्यमी सीता राम बरेलिया की ओर से ठंड से बचाव के लिए सभी मरीजों को कंबल प्रदान किया गया।
आॅपरेशन के दानदाता व मरीजों की सेवा करने वालों के प्रति लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास की ओर से आभार जताया गया।लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास ने प्रेस को जारी बयान में बतया कि क्लब का ा दसवां आईओएल नि: शुल्क आॅपरेशन शिविर सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। बुधवार को 43 मरीजों को छुट्टी दी गयी। शिविर के प्रायोजकों को धन्यवाद दिया गया। हॉस्पिटल के पास्ट चेयरमैन लायन हरिओम बंसल जी, अस्पताल के कोषाध्यक्ष सिंह सीके भरतिया जी,भूतपूर्व अध्यक्ष सतीश गौतम जी, बीजी मलानी जी, क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल। दृष्टि प्रथम अध्यक्ष लायन अतुल संघवी, संगीता अग्रवाल,श्रीमती मीरा अग्रवाल आदि समापन समारोह में उपस्थित रहे।उद्यमी श्री सीताराम बेरेलिया द्वारा मरीजों के बीच 43 कंबल वितरित किए। शुभेचुओं द्वारा मदद के लिए क्लब की ओर से अस्पताल के प्रत्येक स्टाफ को आइसिलेटेड केस रोल (मिल्टन) वितरित किया।