स्वर्गीय जितेंद्र चौरसिया स्मृति निशुल्क दंत एवं कॉस्मेटोलॉजी जांच शिविर 18 फरवरी को
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/ 18 फरवरी को स्वर्गीय जितेंद्र चौरसिया स्मृति निशुल्क दंत एवं कॉस्मेटोलॉजी जांच शिविर जेके डेंटल क्लीनिक में
मुंगेली के समाजसेवी स्वर्गीय जितेंद्र चौरसिया की सातवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार 18 फरवरी को पुराना बस स्टैंड स्थित जेके डेंटल क्लीनिक में निशुल्क दंत एवं कॉस्मेटोलॉजी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । डॉक्टर दीपिका चौरसिया द्वारा पिता जी के स्मृति में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मरीज दंत एवं त्वचा संबंधी समस्याओं का निशुल्क निदान प्राप्त कर सकेंगे ।दांतों में दर्द ,गर्म ठंडा लगना, कीड़े लगना, मसूड़ों में सूजन ,पायरिया, मुंह के छाले और सभी दंत समस्याओं के निशुल्क जांच एवं निदान के साथ यहां आवश्यक दवाएं भी निशुल्क वितरित की जाएगी, साथ ही त्वचा संबंधी समस्याओं की भी निशुल्क जांच की जाएगी।
जेके डेंटल क्लीनिक की संचालिका डॉ दीपिका चौरसिया ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस निशुल्क शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। इसके लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा अतः पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। समय-समय पर डॉक्टर दीपिका चौरसिया द्वारा पुराना बस स्टैंड स्थित जेके डेंटल क्लीनिक में इस तरह के निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा भी सामान्य दिनों में जेके डेंटल क्लीनिक में सभी दंत रोगों का संपूर्ण निदान एवं कॉस्मेटोलॉजी संबंधी इलाज नियमित किया जाता है।