पानपोष लायंस बस स्टैंड में की गयी निशुल्क मधुमेह व रक्तचाप की जांच
लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास ने की पानपोष अंचल के लोगों की सेवा
राउरकेला। सेवाभावी लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास ने पानपोष अंचल के लोगों की सेवा करने के लिए गांधी चौक निकट स्थित पानपोष लायन बस स्टैंड में निशुल्क मधुमेह व रक्तचाप की जांच के लिए रविवार को शिविर लगाया, जहां पानपोष व आसपास के पांच दर्जन से अधिक लोगों के मधुमेह के साथ उनके रक्तचाप की जांच की गयी।जांच के दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों को पहली बार पता चला कि वे मधुमेह व रक्तचाप के शिकार हैं।
उन्हें बेहतर व सुलभ इलाज का सुझाव लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास के सदस्यों ने दिया। लायंस बस स्टैंड, पानपोष में रविवार को नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 70 लोगों ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और पल्स की जांच मुफ्त में करा कर शिविर का लाभ उठाया। लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास के सेवाभावी सदस्यों में लायन सूरज बापोदिया संयोजक, ललित केजरीवाल सह संयोजक, संतोष जायसवाल, रूपेश अग्रवाल सचिव, मनोज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, लायन विकास अग्रवाल, लॉयन सीए संदीप अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रमोद तवानी, निशांत अग्रवाल, संगीता अग्रवाल व क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल आदि ने शिविर में उपस्थित रह कर स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाया।