Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

रेलवे की मदद से स्टेशन शिविर में 800 यात्रियों का निशुल्क मधुमेह जांच

1 min read
Free diabetes check up of 800 passengers in the camp

राउरकेला । लायंस क्लब आफ कोहिनूर की ओर से राउरकेला रेलवे स्टेशन परिसर में निश्शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें आठ सौ से अधिक लोगों के स्वाथ्य की जांच की गयी तथा उन्हें आवश्यक परामर्श दिए गए।इस मेगा कैंप में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों का मधुमेह, ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच की गयी तथा इससे संबंधित रिपोर्ट भी दिया गया।

Free diabetes check up of 800 passengers in the camp

जिन लोगों में गंभीर बीमारी के लक्षण पाए गए उन्हें बेहतर चिकित्सा का परामर्श दिया गया।इसके आयोजन में कार्यक्रम संयोजक व क्लब की उपाध्यक्ष सारिका मोदी है, सह- संयोजक अंजू केडिया, सरला मित्तल, सविता गुप्ता, क्लब की अध्यक्ष वैशाली खरिया, सचिव स्वेता अग्रवाल आदि लोगों की अहम भूमिका रही। अध्यक्ष वैशाली खरिया ने इस क्षेत्र में आगे भी इस तरह का शिविर लगाकर लोगों को मुफ्त में चिकित्सा सुविधा महैया कराने का भरोसा दिया।क्लब की गाइड लाइन उषा अग्रवाल जी एवं दीपक मोदी का इसमें विशेष सहयोग रहा।रेलवे की मदद से एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में ।यात्रियों की सेवा देने के लिए रेलवे प्रशासन ने क्लब की सेवाभावी महिलाओं को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *