गांधी जयंती पर स्वच्छता पर्व, निशुल्क बांटे कार डस्ट बिन
कांटाबांजी। मारवाडी युवा मंच कांटाबांजी शाखा ने गांधीजी के 150वीं जयन्ती पर अखिल भारतीय युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत एक अभिनव प्रयास करते हुए शहर से आने जाने वाली सभी गाड़ियों को कार ट्रेश बिन (डस्ट बिन) बांटा। शहर के व्यस्ततम चौराहों में एक परशुराम चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष किशोर अग्रवाल, मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सचिव पीयूष जैन, प्रगति शाखा की अध्यक्षा मंजू छापड़िया सचिव और अन्य सदस्यों द्वारा श्रधापुष्प अर्पित किए गए। ततपश्चात सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा आने जाने वाली सभी गाड़ियों को ट्रेश बिन बांटा गया।
इसका मूल उद्देश्य सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना था ताकि सभी अपने वातावरण के प्रति जागरूक हो, कम गन्दगी फैलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ सदस्य सचिन अग्रवाल, पीयूष जैन, राहुल अग्रवाल, पुष्पकान्त गोयल, बिमल जैन,धीरज अग्रवाल, विनय शर्मा, विनय डालमिया, निकुंज जैन, पंकज जैन, अनुज जैन, आशीष अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आशीष लाठ, मनीष एमएमएस, विकाश खेमका विनीत शर्मा और मंच के अन्य कार्यकर्ता तथा प्रगति महिला शाखा की सदस्याएं उपस्थित थी।