Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लबों के सयुंक्त मेजबानी में बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर

Free eye checkup camp for children

राउरकेला। लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास एवं लांयस क्लब आॅफ कलुंगा की ओर से साइट फॉर किड कार्यक्रम के तहत सोमवार को झारतरंग स्थित सेंट अर्नोल्ड्स स्कूल में निश्शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

Free eye checkup camp for children

कुल 118 बच्चों की जांच की गयी।जिसमें से 17 की आंखों में त्रुटि पायी गयी। इन बच्चों को क्लब की ओर से मुफ्त में चश्मे दिए जाएंगे।पूर्व डिस्ट्रक्ट गवर्नर हरदीप सिंह, साइट फॉर किड्स के चेयरमैन संजय मित्तल, लायंस क्लब वेदव्यास के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, लायंस क्लब कलुंगा की अध्यक्ष जसवीर कौर, सचिव चंदनबाला गोलछा, कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल, सीएस गोलछा, आरएस गोयल, एसएन मुखर्जी, एसएस भुइ, अंजू गोयल, रीता गोयल, जसबिदर कौर, लक्ष्मी मुखर्जी, काव्या गोयल, आद्या मुखर्जी, स्कूल के प्रिसिपल फ्रांसिस जोस, फादर जोसफ कुजूर, सिस्टर किरण, सुशीला, सुनीता आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *