Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब कटक का नि:शुल्क चक्षु परीक्षण शिविर

Free eye test camp

कटक। लायंस क्लब कटक ने मंगलवार को बक्सी बजार स्थित हाड़ी बंधु नोडल उच्च विद्यापीठ में एक नि:शुल्क चक्षु परीक्षण शिविर का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष अनिल बागरोडिया ने बताया कि शिविर में डॉक्टर माधुरी बेहेरा की अगुवाई में मेलविन जोन्स लायंस आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा स्कूल के 110 विद्यार्थी एवं शिक्षकों का  चक्षु परीक्षण हुआ। 42 विद्यार्थियों को मुफ्त चिकित्सा व उपचार के लिए लायंस आई हॉस्पिटल भेजा गया।

Free eye test camp

शिविर के संचालन में सचिव अनूप मुरारका सहित अशोक मोदी, दिलीप महाराणा, राजकिशोर मुदुली, स्वप्ना जेना, संगीता दास, प्रबीर भट्टाचार्या आदि क्लब मेम्बरों ने सहयोग किया। लायनेस क्लब की अध्यक्ष सुदीप्ता दास, सचिव अनुपमा दास, और मेम्बर शकुंतला त्रिपाठी, पुष्पलता पति एवं स्नेहा मिश्रा आदि ने सभी को फ्रूट जूस, बिस्कुट और चॉकलेट वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *