एनटीपीसी तालचेर थर्मल की ओर से मुफ्त स्वास्थ्य शिविर
300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाई प्रदान किया गया है
अंगुल । जिले की कोयला नगरी तालचेर स्थित एनटीपीसी के तालचेर थर्मल पावर प्लांट की औद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर ) कार्यक्रम के तहत संत पड़ा गांव में एक मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो गई है, जिसमें 300 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच करते हुए मुफ्त दवाई प्रदान किया गया है साथ में बुजुर्ग लोगों के लिए प्पर्याप्त व्यवस्था भी की गई थी ।
शिविर में डॉक्टर इंद्रजीत जेना एवं दिलीप साहू मौजूद रहते हुए स्वास्थ्य जांच किए थे । इस दौरान तालचेर थर्मल के आशा लोक अस्पताल के कर्मचारी भी सहयोग प्रदान किए थे । शिविर को तालचेर थर्मल के मानव संसाधन विभाग डेप्युटी जनरल मैनेजर समित कुमार देव ने सही संचालन करते हुए चार चांद लगा दिए थे । कार्यक्रम को अंचल में बुरी बुरी प्रशंसा क्या क्या है ।