Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब के शिविर में दर्जनों लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच

Free health checkup of dozens of people

बिसरा। लायंस क्लब वेदव्यास,राउरकेला की और से प्रजापिता ईस्वरीय विश्व विद्यालय बिसरा शाखा व बिसरा के आशियाना हाऊसिंग वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आशियाना कॉलोनी स्थित एच।ए। इंग्लिश स्कूल में निशुल्क, मधुमेह ,ब्लडप्रेसर एवं मोतियबिंद की जांच की गयी ,जिसमे अंचल के 92 महिला व पुरुष ने अपना चेकउप करवाया व 13 लोगो की आँखों में मोतियबिंद की शिकायत पायी गयी ,इन लोगों को आशियाना सोसाइटी की और से राउरकेला लायंस आई हॉस्पिटल भेजा जाएगा, जहां उनका लायंस क्लब की और से निशुल्क मोतियबिंद का आॅपरेशन किया जाएगा।

Free health checkup of dozens of people

अंचल वासियों ने लायंस क्लब की निस्वाथ निशुल्क सेवा व ब्रह्माकुमारी एवं आशियाना सोसाइटी के प्रयासों की काफी सरहाना की, जिससे अंचल के लोग इसका लाभ ले पाए। लायंस क्लब वेदव्यास के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब  विगत 23 वर्षो से लोगो की निरंतर निशुल्क सेवा करती चली आ रही हैं एवं हमें यह सेवा करके काफी खुशी मिलती हैं की हमारी संस्था जरुरतमंदो की सहयता कर पा रही हैं,स्कूल सचिव सकिल अहमद ने लायंस क्लब व ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। राजीव ने कहा कि आगे भी हम अंचल के सामाजिक संस्थाओ के साथ मिल कर इसप्रकार के आयोजन करते रहेंगे। इसे पहले भी ब्रह्माकुमारी संस्था व लायंस क्लब के सहयोग में बिसरा धमर्शाला व मोंको पंचायत में शिविर लगाया गया था। आगामी 17 अगस्त को जरइकेला में शिविर लगाया जायेगा। इस शिविर के सफल आयोजन में लायंस क्लब के राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष ),अतुल संघवी (चेयरमैन ),संजय अग्रवाल,निशांत अग्रवाल, उषा अग्रवाल ,लिपिका घोष (डॉक्टर ),गीतांजलि पात्रो (नर्स ),अश्याना हाउसिंग वेलफेयर सोसाइटी के सरफराज खान (अध्यक्ष )खुर्शीद आलम (सचिव) व सभी सदस्य एवं ब्रह्माकुमारी बिसरा साखा के राजिव भाई ,रामकिसन भाई ,इतिश्री बहिन का मुख्य सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *