Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झल्लााएं सिंचाई विभाग के एसडीओ ने कहा कैसा काम करना है मुझे न सिखाओ

Fret the SDO of Irrigation Department said do not teach me how to work

गुस्साएं सदस्यों ने एसडीओ को पद से हटाने प्रस्ताव किया पारित
मैनपुर। तहसील मुख्यालय स्थित जनपद पंचायत के सभा कक्ष में मैनपुर जनपद के सामान्य सभा की बैठक में घूमरापदर जलाशय से बेवजह बह रहे पानी व भेजिपदर में ब्यपवर्तन में बाएं की जगह दाएं नहर पर हुए फिजूलखर्ची के सवाल पर झल्लायें सिंचाई एसडीओ ने काम न सिखाने की नसीहत जनपद सदस्यों को दे दी, जिस पर गुस्साएं सदस्यों ने एसडीओ को देवभोग सिंचाई एसडीओ के पद से हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। मैनपुर जनपद पंचायत में चालू पंचवर्षीय के अंतिम सभा का आयोजन किया गया था। विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के दरमयन जब सिंचाई विभाग की बारी आई तो जनपद सदस्य निर्भय ठाकूर ने सभा में मौजूद देवभोग सिंचाई अनुविभाग के एसडीओ आरके सिंघई से भेजिपदर डायवर्सन में निर्मित नहरों पर सवाल दागना शुरू किया। जनपद सदस्य ने पूछा कि जब बाया नहर की मंजूरी मिली थी, तो बगैर संसोधन के दाएं नहर का निर्माण क्यो किया गया। बाएं को पूरा नहीं बनाया गया पूरा बनता तो प्राक्कलन के मुताबिक किसानों को सिंचाई सुविधा मिलता। उन्होंने ने पूछा कि दाएं में निर्मित नहर में गिनती के कुछ ही किसानों का रकबा है। यह भी बताया कि निर्माण पूर्व सर्वे के दरम्यान इसी बात का जिक्र कर केवल बाए का निर्माण करना प्रस्तावित था।

main 1 Fret the SDO of Irrigation Department said do not teach me how to work

यह भी पूछा की दोनों नहरों को अधूरा छोड़ दिया गया है जो बारिश के दिनों में किसानों के लिए परेशानी का सबब बनेगा। जनपद सदस्य सजंय नेताम ने घुमरापदर जलाशय में बिगड़े हुए मेन गेट के कारण लगातार बह रहे पानी का मामला उठा दिया। सजंय ने पूछा कि विभाग की घोर से लापरवाही के कारण लगातार जलाशय से पानी नहरों से होकर किसानों के खेतों में जा रहे हैं। किसानों के फसल खराब हो गए। इस पर एसडीओ आर के सिंघई गेट को पूरी तरह से मरम्मत करने के लिए किए गए प्रयासों को बताया पर सवालों के झड़ी के बीच भरी सभा में एसडीओं आर के सिंघई ने कह दिया कि कैसे काम करना है मूझे न सिखाओ। अफसर के इस रवैये से नाराज सदस्यों ने सामान्य सभा के बैठक में हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। जनपद सदस्य सजंय नेताम ने कहा कि किसानों के हित में पूछे सवाल का अफसर द्वारा संतोष प्रद जवाब नही दिया गया। उल्टा सम्मानित  सदस्यों को अपमानित करने के लहजे से बात किया गया। प्रस्ताव में हमने उल्लेख किया है कि अधिकारी द्वारा सदस्यों का सम्मान नहीं किया जाता। कार्य भी संतोष प्रद नहीं है। इसलिए उंन्हे देवभोग सिंचाई अनुविभागीय अधिकारी पद से हटाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसे विभागीय प्रक्रिया से शासन तक भेजने के अलावा सिचाई मंत्री से भेंट कर हटाये जाने की मांग किया जाएगा। मामले में एसडीओ आर के सिंघई से मोबाइल से बात करने की कोशिश की गई, उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं दुसरी ओर बैठक में भाठीगढ़ के अधुरे आदिवासी बालक आश्रम भवन के आहता निर्माण का मामला उठा इस दौरान बताया गया कि पहाड़ी जंगल क्षेत्र से लगे होने के कारण वन्य प्राणी भालू व अन्य जंगली जीव जन्तु आश्रम के भीतर प्रवेश कर जाते हंै जिससे बच्चो के जान को खतरा बना रहता है। जल्द ही आश्रम भवन के चारों ओर आहता निर्माण व वन विभाग द्वारा लाख क्रय सबंधित जानकारी दिया। बीज वितरण संबधित जानकारी दिया गया। इस मौके पर बैठक में जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपील, उपाध्यक्ष अरूण ठाकुर, जनपद सदस्य भोला जगत, संजय नेताम, गोपबंधु पटेल, निर्भय सिंह ठाकुर, गिरीश कश्यप, श्रीमती पदमा धु्रव, बबीता यादव, सत्यवती नेताम, दिक्षा मेश्राम, स्मृति नीरज सिंह ठाकुर, पिंकी मांझी, गोदावरी बाई, वेदमती साहू, दशंतीन बाई सोनवानी, त्रिवेणी नागराज, बिसनाथ नेताम, हेमबाई साहू एंव मुख्य कायर्पालन अधिकारी नरसिंह धु्रव व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *