पूर्ण LOCKDOWN में खुली है शराब दुकान ? राशन बन्द शराब खुली… जनजीवन को खतरा
1 min readShikha Das, पिथौरा
पूर्ण LOCKDOWN मे खुली है शराब दुकान ??राशन ब न्द शराब खुली
कमॆचारियो सहित जनजीवन को खतरा !
कल से पिथौरा शहर के कंटेन्मेंट घोषित कर पूर्ण लॉक डाउन घोसित गया है।पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है।परन्तु पिथौरा की शराब दुकान पूर्ण लॉक डाउन के बाद भी पूरी तरह खुली है।
ज्ञात हो कि नगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजो के बारे में प्रशासन शराब दुकान में भी पूछ ताछ कर चुका है।इसके बावजूद वहां किसी तरह का प्रतिबंध नही है। नगर पिछले 24 घण्टो से अनिश्चित काल के लिए पूरी तरह बन्द करवा कर प्रशासन द्वारा कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
परन्तु नगरवासी यह देख कर हैरान है कि इस पूर्ण लॉक डाउन में भी सरकारी शराब दुकान खुली है और इसमें धड़ल्ले से शराब बिक रही है।यहां पदस्थ कुछ कर्मियों से चर्चा करने पर उन्ही ने बताया कि कोरोना मरीजो के यहां आने की चर्चा के बाद कल प्रशासन शराब दुकान आया था।सबसे पूछताछ भी की गई।इसके बाद शहर तो बन्द करवा दिया गया परन्तु शराब दुकान में काम कर रहे कर्मियों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है।
कर्मियों के अनुसार प्रतिदिन सैकड़ो ग्राहकों में कई तरह के लोग आते है।किसको क्या बीमारी है या परेशानी है ये उनको पता नही चल सकता ! परन्तु प्रशासन के बन्द करने सम्बन्धी कोई निर्देश ना होने के कारण शराब दुकान खोल रहे है, और ग्राहक भी पूर्व की तरह आ रहे हैं।
अब वे अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने मजबूर है। कल अचानक LOCKDOWN होने से DAILYकमाने खाने वाले हलाकान है । कोरोना बन्दी मे पूर्व से घाटा झेल चुके व्यापारी भी गुस्से में हैं । बहरहाल अगर सँक्रमण फैलाव रोकने के लिये सारे व्यापार बन्द है तो राजस्व फायदा बताकर शराब दुकानें खुली रखने से जनजीवन का अस्तित्व खतरे में नही पड़ेगा?