सावन में गांजा की तस्करी बढ़ी, 87 हजार की गाँजा जब्त, अशोक यादव व बलदाऊ ध्रुव गिरफ्तार
1 min readShikha Das, Mahasamund
गांजा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
लगता है सावन महीने में गांजा की कुछ ज्यादा डिमांड है। यही कारण है कि लगातार गांजा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि जिला पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला महासमुंद सिटी कोतवाली के अंतर्गत दलदली रोड मुक्तिधाम के पास का है। जहां बाइक से गांजा तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से साढ़े 14 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 87 हजार आंकी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर व एएसपी मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन व मार्गदर्शन में पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी तारतम्य में सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दलदली की ओर से एक बाइक से दो लोग अवैध तरीके से गांजा का परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस पार्टी ने दलदली रोड में मुक्तिधाम के पास घेराबंदी की। इसी दौरान गौरखेडा की ओर से आ रही सिल्वर कलर की बाइक सवारों को रूकवाकर पूछताछ की गई। बाइक सवार युवकों ने अपना नाम अशोक यादव उर्फ बिसनाथ यादव नयापारा महासमुंद व बलदाऊ ध्रुव निवासी गौरखेड़ा बताया। उनके पास रखे प्लास्टिक बोरी में 13 पैकेट में साढे 14 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 87 हजार बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।