Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांटाबांजी कांवड़ संघ अभिषेक के लिए गंगाजल लेकर बैद्यनाथ धाम रवाना

Gangajal for the Kantabangi Kanwar Sangh Abhishek

कांटाबांजी। कांटाबांजी डाक कावड़ संघ अपनी वार्षिक कावड़ यात्रा हेतु सुल्तानगंज से गंगाजल कांवड़ों में भर कर वैद्यनाथ धाम रवाना हो गया है। 40 कांवड़ियों का यह जत्था एक अगस्त को सुल्तानगंज से रवाना हुआ जो जलेबियां मोड़,सुइयां पहाड़ होते हुए वैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे। संघ के  कावड़िए  सुल्तानगंज से गंगाजल  लेकर पैदल 110 किलोमीटर चलेंगे और बाबा वैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

Gangajal for the Kantabangi Kanwar Sangh Abhishek

इस कावड़ यात्रा के साथ एक पिकअप सेवावेन भी चल रही है जिसमें कांवरियों की सुविधा हेतु जनरेटर, रसोइए, म्यूजिक सिस्टम, और राशन का सामान भी है।  कांवरिया संघ के वरिष्ठ सदस्य बरियाम सिंह सलूजा नांगूभाई ने बताया की कांवड़िये  5-6 अगस्त के आसपास वैद्यनाथ धाम पहुंच कर जलार्पण करेंगे।  इस यात्रा में संघ के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल बिड़ला, बरियाम सिंह सलूजा, राजेश पंडित, कपिल शर्मा, पप्पू शर्मा बासा, सुशील झरवाहालिया, टिंकू सोनी नरेश अग्रवाल, कुनु होता, राजू दीपशिखा, नवीन जुनागडीआ, कमल एलपी, मोहन आलीशान, अनिल लाठोरिया, खेमराज, गिरधर सोनी और अन्य सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *