पिथौरा पुलिस ने पिथौरा के ग्राम कोकोभाठा में गाँजा के पौधों को किया जब्त
1 min readSikha Das, mahasamund
धारा (20क )NDPS ACT में पिथौरा (महासमुँद) पुलिस की कायॆवाई
पिथौरा के ग्राम कोकोभाठा में गाँजा के पौधों को जब्त किया- BHUPENDRA NAYAK, SANTURAM YADAV रिमाण्ड में भेजे गये
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुपलेश कुमार पिथौरा के द्वारा जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है एवं शासन द्वारा प्रतिबंधित सामग्री गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट की बिक्री एवं परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही थी । इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.के. स्वर्णकार थाना पिथौरा के निर्देशन में :- दिनांक 31/05/2020 को मूखबिर की सूचना पर ग्राम कोकोभाठा में स्टाफ भेजकर संतूराम यादव S/O स्व. सुकलाल यादव 53 वर्ष निवासी ग्राम कोकोभाठा डिपरापारा वार्ड नं. 02 थाना पिथौरा के घर बाड़ी में उगाकर रखे गांजा (अवैध मादक पदार्थ) 04 नग पौधे वजनी करीब 05 किलो 450 ग्राम को पकड़ कर धारा 20(क) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है ।TI एन के स्वणॆकार के नेतृतव में
इसी प्रकार भुपेन्द्र कुमार नायक पिता हरीराम नायक उम्र 50 वर्ष सा. कोकोभाठा डिपरापारा वार्ड नं. 2 थाना पिथौरा के घर बाड़ी में उगाकर रखे गांजा (अवैध मादक पदार्थ) 02 नग पौधे वजनी करीब 02 किलो 50 ग्राम को पकड़ कर धारा 20(क) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, सउनि जगदीश सिंह धुर्वे, प्र.आर. मुकेश पटनायक, आरक्षक नीलम मिश्रा, हीरालाल मिश्रा, राजेन्द्र सिदार, अजय नेताम, जुनैद खान का विशेष योगदान रहा ।