लॉकडाउन अवधि में गांजा तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर जेल भेजा
1 min read- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
पुलिस अधीक्षक इन्दिरा कल्याण एलेसेला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार श्रीमती निवेदिता पाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बिलाईगढ़ श्रीमान संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में सख्त से लॉकडाउन करने हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए थाना क्षेत्र में कड़ाई से लॉकडाउन का पालन हेतु सघन पेट्रोलिंग करने के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट के हीरो अचीवर लाल कलर मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रखकर परिवहन करते बिलाईगढ़ तरफ से गिधौरी की ओर आ रहा हैl सूचना पर मुखबिर की सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना स्टाफ के गिधौरी महानदी बैरियर के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार एक लाल रंग के हीरो एचीवर 150 बिना नम्बर के मोटर सायकिल आते दिखा जिसे रोकने पर पुलिस को देखकर भागने लगाl
जिसे दौड़ाकर पकड़े जिसका नाम पूछने पर अखिलेश चौहान पिता जागेश्वर चौहान उम्र 42 साल साकिन लुहारी थाना मंझौली जिला जबलपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला बतायाl जिसका मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटर सायकल के सीट कवर में छिपाकर 06 किलो 794 ग्राम वैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करते मिलाl क़ीमती 33710/-रुपये एवं एक मोटरसाइकिल बिना नंबर के हीरो 150 लाल कलर का क़ीमती 50000 रुपए को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया ।
आरोपी के विरुद्ध धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।उक्त संपूर्ण कार्रवाई मे थाना प्रभारी ओ.पी. त्रिपाठी, प्रआर 175 दिलीप टोप्पो, 127 रामप्रवेश घृतलहरे, आर. 66 नरेश खूंटे, 875 सत्येन्द्र बंजारे, यशवंत साहू 599 पल्लव सिंह का उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान रहा।