Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योग दिवस करने के दिये निर्देश

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। कलेक्टर श्री बीएस उइके ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक आयोजन करें। उन्होंने योग एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर आयोजित करने को कहा है। साथ ही सिग्नेचर ईवेन्टस के रूप में योग संगम एवं हरित योग का आयोजन जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में करें।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में योग कार्यक्रम आयोजित करे। कार्यक्रम आयोजन उपरांत प्रधानमंत्री भारत का ग्राम प्रधान का संबोधित संदेश का वाचन करायें एवं आयुष विभाग के पोर्ल पर रजिस्ट्रेशन कर फोटोग्रॉफस अपलोड करने के निर्देश दिये गये है।